दिल्ली : त्यागराज स्टेडियम के सामने स्थित पार्क में फांसी के फंदे से लटका मिला शव
फंदे पर जिस शख्स का शव लटका मिला, उसकी पहचान 38 साल के अखिलेश्वर मिश्रा के तौर पर हुई है. जो कि गोरखपुर का रहने वाला था.
पार्क में फांसी के फंदे पर मिला शव
दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम के सामने के पार्क में फांसी के फंदे पर एक शव लटका हुआ मिला. जिस शख्स का शव फंदे से लटका मिला, उसकी पहचान 38 साल के अखिलेश्वर मिश्रा के तौर पर हुई है. जो कि गोरखपुर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि अखिलेश्वर Race Course Airforce Station में LAS के पद पर तैनात था. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया.
घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट में अखिलेश्वर ने परिवार वालों से कहा माफ कर देना और बच्चो का ख्याल रखना है. पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है.