ममता बोलीं- UP के CM उन परिवारों से माफी मांगें, जिनको लाशें गंगा में बहाने को मजबूर किया

0
149
ममता बोलीं- UP के CM उन परिवारों से माफी मांगें, जिनको लाशें गंगा में बहाने को मजबूर किया
ममता बोलीं- UP के CM उन परिवारों से माफी मांगें, जिनको लाशें गंगा में बहाने को मजबूर किया

ममता बोलीं- UP के CM उन परिवारों से माफी मांगें, जिनको लाशें गंगा में बहाने को मजबूर किया

अखिलेश यादव ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के साथ जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की। ममता ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, ‘जब कोविड में लोग मर रहे थे, तब यूपी में योगी जी आप कहां थे? आप उन लोगों के परिवारों से माफी मांगें, जिन लोगों की लाशें आपने गंगा में बहाने को मजबूर किया? आप जनता से माफी मांगो।’ ममता ने कहा- मोदी कहते हैं कि हमने यूपी को पैसा दिया।

मोदी जी क्या आपने अपनी पॉकेट से पैसा दिया?

मोदी जी क्या आपने अपनी पॉकेट से पैसा दिया? यह सभी पैसा राज्यों से मिलता है। यह जनता का रुपया है।’ ममता ने कहा कि यूपी में सरेआम गुंडागर्दी चल रही है। बहुत शर्म की बात है कि मेरे किसान आंदोलन कर रहे थे और भाजपा मिनिस्टर के बेटे ने किसानों के ऊपर गाड़ी चढ़ाकर उनको कुचल दिया। कहा कि भाजपा से मेरी विचारधारा की लड़ाई है।

ब्राह्मण समाज अखिलेश के साथ

ममता ने कहा कि आज सुबह के समय मुझसे ब्राह्मण समाज के लोग मिलने आए थे। उन्होंने मुझे बताया कि हम आपके आने पर अखिलेश जी को पूरा सपोर्ट करेंगे। इस बार यूपी में 300 पार अखिलेश की सरकार आ रही है। फर्जी एनकाउंटर कर लोगों को मारने की जरूरत क्या है, आप कानून से काम लीजिए। बीजेपी ने इतिहास को बदलने का काम किया है। शहीद ज्योति को नष्ट कर दिया। बाबा साहेब अंबेडकर जी जिन्होंने हमारे कॉन्स्टिट्यूशन की रचना की था, आज भाजपा उससे खेल रही है।

गर्व की बात है हमारे साथ ममता हैं

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा के लिए गर्व की बात है कि बंगाल की धरा से ममता बनर्जी हमारे साथ मौजूद हैं। ममता को बंगाल चुनाव के लिए बधाई दूंगा, जिन्होंने सांप्रदायिक ताकतों को हराने का काम किया। भाजपा ने पूरी फौज बंगाल में लगा दी, फिर भी हरा दिया, आप की जीत से नारी शक्ति का सम्मान बढ़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here