शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तार टीएमसी नेता और ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को सभी पदों से हटा दिया है। ममता ने कैबिनेट बैठक के बाद पार्थ को मंत्री समेत पार्टी के सभी पदों से हटा दिया। हल ही में शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में गिरफ्तारी के बाद पार्थ चटर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ED के रेड के बाद से ही पार्थ चटर्जी को मंत्रालय समेत सभी पदों से हटाए जाने की तेज होती मांग के बीच सीएम ममता ने आज कैबिनेट बैठक के बाद ये बड़ा फैसला लिया है। पार्थ चटर्जी ममता बनर्जी की सरकार में उद्योग, कॉमर्स एंड इंटरप्राइजेज, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक मंत्री थे। ये विभाग फिलहाल खुद ममता बनर्जी देखेंगी। मंत्री पद से हटाए जाने पर सीएम ममता बनर्जी ने बयान दिया है। औद्योगिक प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि एक लड़की के यहां से पैसा बरामद हुआ और वे इसे लगातार दिखा रहे हैं। मैंने पार्थ को हटा दी है क्योंकि मेरी पार्टी बहुत सख्त है। अगर किसी को लगता है कि यह दिखाकर वे धारणा बदल सकते हैं तो वे गलत हैं। ये खेल बहुत बड़ा है। मैं अभी नहीं बताऊंगी। बंगाल भाजपा के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि पार्थ चटर्जी को बली का बकरा बनाने के लिए हटाया गया है। BJP का जुलूस देखकर डर से पार्थ चटर्जी को हटा दिया। 5 बजे मीटिंग में निर्णय लेना था,अभिषेक बनर्जी श्रेय लेना चाहते थे लेकिन लोगों का गुस्सा देखकर पार्थ चटर्जी को समय से पहले हटा दिया गया।