IPL 2022, LSG vs KKR: एकतरफा मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से हराया

0
171

IPL सीजन 15 का 53वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 53वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए हैं। इसके जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने 14.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन ही बना सकी। कोलकाता को 75 रन से हार का सामना करना पड़ा है। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा आंद्रे रसल ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाये। रसल के अलावा केकेआर का कोई भी बल्लेबाज़ आज अपनी छाप नहीं छोड़ सका। लखनऊ की ओर से आवेश खान ने अपने तीन ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि जेसन होल्डर ने 2.3 ओवर में तीन विकेट लेकर 31 रन दिये। लखनऊ सुपर जाएंट्स इस मैच में जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। लखनऊ ने 11 में से 8 मैच जीते हैं और वह 16 अंक लेकर अंकतालिका में पहले स्थान पर है। लखनऊ की टीम प्लेऑफ में जगह सुरक्षित करने के करीब है, वहीं केकेआर 11 मैचों में चार जीत से आठ अंक हैं और वह अभी आठवें स्थान पर है।

राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया

https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202205/yashasvi-jaiswal-sixteen_nine_1.jpg?size=948:533

दिन के पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 189 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बना लिए। पंजाब के लिए सबसे अधिक यशसवी जायसवाल ने 41 गेंद में 68 रनों की पारी खेली। इसके अलावा जोस बटलर ने 30 रन बनाए जबकि देवदत्त पड्डिकल और शेमरन हेटमायर ने 31-31 रनों का योगदान दिया। वहीं पंजाब की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने सबसे अधिक 40 गेंद में 56 रन बनाए। इसके अलावा जितेश शर्मा ने 38 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here