पेंशन शुरू नहीं होने से लाखों लोग हो रहें हैं परेशान : विनीत जैन

0
86
पेंशन शुरू नहीं होने से लाखों लोग हो रहें हैं परेशान : विनीत जैन
पेंशन शुरू नहीं होने से लाखों लोग हो रहें हैं परेशान : विनीत जैन

पेंशन शुरू नहीं होने से लाखों लोग हो रहें हैं परेशान : विनीत जैन

नई दिल्ली (  सी.पी.एन.न्यूज़  ) : भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिले के वरिष्ठ नेता मीडिया सेल के संयोजक का कहना है पेंशन नहीं शुरू होने से दिल्ली के लाखों वरिष्ठ नागरिकों कोभारी प्रेशंयों का सामना करना पड़ रहा है | विनीत जैन कहते है  दिल्ली सरकार ने वर्ष 2018 से वृद्धावस्था पेंशन का नया पंजीकरण बंद कर रखा है एक तरफ दिल्ली सरकार कहती है कि हमारे पास फंड नहीं है दूसरी तरफ एक नई योजना लेकर के आए हैं कि महिलाओं को रु. 1000 मासिक पेंशन देंगे।

यह महिलाओं के हित में अवश्य ही अच्छी बात है परन्तु यह दिल्ली सरकार का चुनावी हित साधने का प्रयास है। क्यों कि दूसरी ओर दिल्ली सरकार फंड की कमी बताते हुए जो लोग 2018 में 60 वर्ष के हो गए हैं उनको अभी तक पेंशन नहीं दे रही है। विनीत जैन नें मांग की कि दिल्ली में 60 वर्ष के लोगों की पेंशन का नया पंजीकरण जल्दी से जल्दी खोला जाए और लोगों को पेंशन दी जाए हजारों लोग पेंशन के लिए परेशान हो रहे हैं कोई सुनने के वाला नहीं है | विनीत जैन नें कहा अरविंद केजरीवाल इस मुद्दे पर राजनीति करना बंद करें और शीघ्र पेंशन योजना के तहत पंजीकरण शुरू करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here