शीला जी से प्रेरणा ले काम करेंगी रेखा गुप्ता तो संवर जायेगी एक बार फिर से दिल्ली : नीलम चौधरी

0
74
नीलम चौधरी
शीला जी से प्रेरणा ले काम करेंगी रेखा गुप्ता तो संवर जायेगी एक बार फिर से दिल्ली : नीलम चौधरी

शीला जी से प्रेरणा ले काम करेंगी रेखा गुप्ता तो संवर जायेगी एक बार फिर से दिल्ली : नीलम चौधरी

नई दिल्ली सी.पी.एन.न्यूज़ ) : स्व.शीला दीक्षित जिस दिल्ली को हर भरा तथा सजा सँवार कर छोड़ कर गई थी उसे आम आदमी पार्टी की सरकार नें पिछले 11 साल में विश्व का सबसे प्रदूषित तथा गंदा शहर बनकर रख दिया है | यह कहना है बाबरपुर जिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष नीलम चौधरी का | नीलम चौधरी कहती आलम यह है कि राजधानी दिल्ली में आज सांस लेना भी दूभर हो चुका है | यही हाल दिल्ली की हरियाली का हो चुका है जिस दिल्ली को शीला जी हर भरा छोड़ कर गई थी वह कंक्रीट में बदल चुका है | जहां तक राजधानी के परिवहन सिस्टम का सवाल है वह भी जर्जर हालत में पहुंच चुका है दिल्ली बसों की भारी कमी झेल रही है |

नीलम चौधरी कहती है दिल्ली की नव नियुक्त मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सौभाग्यशाली है केंद्र में भी उनकी पार्टी की सरकार है और दिल्ली नगर निगम में भी वह दिन दूर नहीं जब भाजपा की सरकार होगी | ऐसे में ट्रिपल इंजन की सरकार होगी और रेखा गुप्ता जी अथक प्रयास से दिल्ली को पुराने दिन लौटा सकेगीं ऐसी उम्मीद हमें है कहीं कोई बाधा उनके सामने नहीं आनी चाहिए बस जरूरत होगी तो उनकी इच्छा शक्ति की होगी | नीलम चौधरी नें रेखा गुप्ता कोशुभकामनाएं देते हुए कहा दिल्ली को एक बार फिर से महिला शक्ति के रूप में मुख्यमंत्री मिली है और जिस मेहनत तथा लग्न से शीला जी नें दिल्ली को संवारा था यदि रेखा गुप्ता भी उसी भावना से काम करेगीं तो दिल्ली एक बार फिर से प्रदूष्ण मुक्त हो सकती है | दिल्ली फिर से हरी-भरी हो सकती है | दिल्ली का परिवहन सिस्टम फिर से सुधर सकता है |

यमुना मैया एक बार फिर से राजधानी दिल्ली में जीवित रूप में दिखेगी | नीलम चौधरी कहती हैं दिल्ली में तो ट्रिपल इंजन की सरकार रेखा गुप्ता के लिए वरदान साबित होंगी है बल्कि पूरे एनसीआर में उनकी पार्टी की सरकारे है जिसका निश्चित रूप से दिल्ली की भाजपा सरकार को मिलेगा और दिल्ली सरकार की किसी भी योजना में रोड़ा अटकने की कोई सम्भावना दूर-दूर तक नजर नहीं आएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here