जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में एक पाकिस्तानी आतंकी समेत लश्कर के 2 दहशतगर्द ढेर

0
151

जम्मू और कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है। कुपवाड़ा में सेना और आतंकी के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा को दो आतंकवादी ढेर हो गए है। इस एनकाउंटर की जानकारी पुलिस अधिकारी ने दी है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में एक पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल है। फिलहाल, कार्रवाई जारी है। पुलिस ने कुपवाड़ा के चतारस कंडी इलाके में मुठभेड़ की जानकारी दी थी। मिली जानकारी के अनुसार, कश्मीर IGP विजय कुमार ने बताया कि LeT के दो आतंकियों को मार गिराया है। उन्होंने बताया कि इनमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी तुफैल भी शामिल है। इलाके में सेना और पुलिस का तलाशी अभियान जारी है। इससे पहले बारामूला जिले में कल सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया, जबकि तीन आतंकवादी मौके से भाग गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here