जलभराव की समस्या से निपटने के लिए कृष्णा नगर है तैयार : संदीप कपूर
* पंप हाउस की क्षमता को दोगुना करा दिया
* नालों की करा दी ठीक से सफाई
– शिवा कौशिक –
नई दिल्ली ,राजधानी दिल्ली में बारिश के मौसम में सामने आने वाली जलभराव की समस्या से निपटने के लिए मेरा वार्ड कृष्णा नगर है पूरी तरह से तैयार ऐसा कहना है कृष्णा नगर वार्ड के निगम पार्षद संदीप कपूर का। दिल्ली में बारिश का मौसम शुरू हो गया है और अभी तक दिल्ली में हुई बारिश में जलभराव की समस्या एक बार फिर से सामने आई है जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। दिल्ली में बारिश के मौसम में सामने आने वाली जलभराव की समस्या से निपटने के लिए अपने वार्ड कृष्णा नगर में किए गए कार्यों पर बात करते हुए संदीप कपूर ने बताया की मैंने अपने वार्ड में एक पंप हाउस बनवाया हुआ है क्योंकि कृष्णा नगर अन्य इलाकों की तुलना में नीचा है इसलिए जो पुराना पंप हाउस बना हुआ था मैंने उसकी क्षमता को
दोगुना कर दिया ताकि बारिश के समय में जो भी पानी भरे वह दोगुनी रफ्तार से पंप की मदद से बाहर भी निकल जाए।
संदीप कपूर ने बताया की इसके साथ साथ इस पंप हाउस से जुड़े जितने भी नाले थे जिनसे पानी इस पंप हाउस में आता है उन सभी नालों की मैंने बारिश से पहले अच्छी तरह से साफ सफाई करवाई ताकि नाले में गंदगी नही होने की वजह से नालें कही से भी रुके नहीं और बहते रहे। संदीप कपूर ने बताया की जलभराव से निपटने के लिए जो दूसरा काम मैंने अपने वार्ड में किया है वो यह है की मेरे वार्ड में जितने भी बड़े नालें है, बारिश से पहले मैंने उन सभी बड़े नालों की मशीनों के माध्यम से अच्छी तरह से साफ सफाई करवाई ताकि कूड़ा नहीं होने की वजह से बारिश के समय में नालें सही तरह से फ्लो होते रहे क्योंकि अगर इन नालों की साफ सफाई नहीं होती तो कूड़ा होने की वजह से नालें का पानी सही तरह से फ्लो नहीं होता या फिर रुक जाता है और जब बारिश होती है तो बारिश के पानी की वजह से यही नालें ओवरफ्लो हो जाते है और इनका पानी सड़कों पर आ जाता है।
संदीप कपूर ने बताया की तीसरा काम जो मैंने किया वो यह है की मेरे वार्ड में नालों को रोक कर लोगों ने जो भी अतिक्रमण किया हुआ था या फिर जहा से नालों का पानी आगे फ्लो नहीं हो रहा था मैंने उन सभी अतिक्रमण को हटवाया। संदीप कपूर ने बताया कि चौथा काम जो मैंने अपने वार्ड में किया है वो यह है की मेरे वार्ड के अंतर्गत आने वाले गीता कॉलोनी इलाके में एक कच्चा नाला है उस नाले की भी मैंने क्रेन के माध्यम से अच्छी तरफ साफ सफाई करवाई लेकिन अभी भी उस नाले में काफी गंदगी है जिसे साफ करवाने के लिए मैं लगातार प्रयासरत हूं और इस नाले की अच्छी तरह से साफ सफाई करवाने के लिए मुझे फिर से क्रेन उपलब्ध हो इसके लिए मैंने संबंधित अधिकारियों से बात करी है। संदीप कपूर ने आगे कहा की मैं हर वो काम करने का प्रयास कर रहा हूं जिससे मेरे वार्ड में जलभराव की समस्या न आए और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।