खट्टर और चंद्रबाबू नायडू पहुंचे संजय गोयल के समर्थन में
*अरुण गोविल और सुरेश गोपी नें भी मांगा समर्थन
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : जैसे-जैसे चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंचता जा रहे हैं राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा जनता से संपर्क का प्रयास तेज होता जा रहा है आज शाहदरा विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी संजय गोयल द्वारा डूंगर मोहल्ला, महाराम मोहल्ला, सराय मोहल्ला, जवाहर मोहल्ला, धोबीवाडा, पन्ना वाली गली, जैन मंदिर गली, ज्वाला नगर और फर्श बाजार में जनता से अपना लिए समर्थन और आशीर्वाद मांगा गया
संजय गोयल के समर्थन में एक जनसभा का आयोजन सुरेश गोपी ( फिल्म स्टार केरल) द्वारा दिलशाद कॉलोनी जी ब्लॉक में किया गया भाजपा प्रत्याशी संजय गोयल के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन सत्यमेव डीडीए फ्लैट झिलमिल कॉलोनी में किया गया जिसमें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और मेरठ से सांसद अरुण गोविल द्वारा संजय गोयल के समर्थन में वोट की अपील की गई चंदन बाबू नायडू द्वारा अपना संबोधन में बजट में केंद्र सरकार द्वारा जनता को दी गई राहत के विषय में भी जनता को अवगत किया गया उनके अनुसार 12 लाख तक की करमुक्त आय से लगभग 1 करोड़ करदाताओं को लाभ होगा उद्यमियों के एमएसएमई कार्ड की 10 करोड़ की सीमा से उद्योग जगत का विस्तार होगा |