सपा-कांग्रेस की तकरार पर बोले केशव मौर्य, ‘I.N.D.I.A गठबंधन चुनाव से पहले ही…’

0
82

सपा-कांग्रेस की तकरार पर बोले केशव मौर्य, ‘I.N.D.I.A गठबंधन चुनाव से पहले ही…’

Keshav Prasad Maurya Slams Sp And Congress Said I.N.D.I.A Alliance Has No  Future | UP Politics: सपा-कांग्रेस की तकरार पर बोले केशव मौर्य, 'I.N.D.I.A  गठबंधन चुनाव से पहले ही...'

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की तकरार को लेकर विपक्ष पर निशाना साधा है और दावा किया चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन बिखर जाएगा.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सपा-कांग्रेस (SP-Congress) के बीच चल रही जुबानी जंग के बीच ‘इंडिया’ गठबंधन पर निशाना साधा है. केशव मौर्य ने मंगलवार को कहा कि ये सभी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं जो एक दूसरे को बचाने के लिए एकजुट होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन अब ये गठबंधन बिखरने लगा है और चुनाव आते-आते पूरा बिखर जाएगा.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस हो या समाजवादी पार्टी, ये लोग न तो पिछड़े वर्ग के हितैषी हैं और न ही अनुसूचित वर्ग, न आदिवासी न गरीबों का भला चाहने वाले लोग है. ये सदा कैसे जोड़-तोड़कर, तोड़-फोड़कर लोगों को बांटकर कैसे सत्ता हासिल की जाए बस यहीं फॉर्मूला जानते हैं, लेकिन अब इनके फॉर्मूले को जनता जान गई है. इसलिए अब इनको चाहे वो कांग्रेस हो या सपा हो सत्ता से जैसे दूध में पड़ी मक्खी की तरह निकालकर फेंक देते हैं वैसे जनता ने इन्हें सत्ता से निकालकर फेंक दिया है.

2024 को लेकर किया दावा

डिप्टी सीएम ने आगे कहा, “आज देश में, प्रदेश में, उत्तर प्रदेश में, जिन पांच राज्यों में चुनाव हो रहे हैं वहां भी, बीजेपी की बड़ी लहर चल रही है. बड़ी जीत विधानसभा में जिसे लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है, हमें मिलने जा रही है और 2024 के चुनाव में भी तीसरी बार मोदी सरकार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. दूसरी बार हमने पहली बार से भी ज्यादा सीटें हासिल की थी और अब तीसरी बार दूसरी से भी ज्यादा सीटें हासिल कर और बड़ी जीत दर्ज करेंगे.”

इंडिया गठबंधन को लेकर की भविष्यवाणी

केशव प्रसाद मौर्य ने इंडिया गठबंधन के दो घटकों सपा और कांग्रेस के बीच मचे घमासान पर कहा, “हमारा तो मानना है कि ये गठबंधन है ही नहीं. ये ठगबंधन है जो एक दूसरे को बचाने के लिए, एक दूसरे की चोरी को छुपाने के लिए, एक दूसरे पर जो भ्रष्टाचार के आरोप हैं. उनसे बच सके या बचा दिए जाएं, इस प्रकार की योजना के साथ बना है. इनका कोई भविष्य नहीं है. गठबंधन बिखर चुका है. जो बचा है वो भी चुनाव आते-आते बिखर जाएगा.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here