हिटलरशाही पर करारा तमाचा है केजरीवाल को जमानत : रेखा रानी

0
24

 

हिटलरशाही पर करारा तमाचा है केजरीवाल को जमानत : रेखा रानी

* फिर से करेंगे जनता की आवाज को बुलंद

– शिवा कौशिक –

नई दिल्ली ,दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कथित शराब घोटाले में अरविंद केजरीवाल को सीबीआई के केस में भी सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। उन्हें ईडी के मामले में पहले ही जमानत मिल गई थी। सुप्रीम कोर्ट के इसी फैसले पर बात करते हुए भजनपुरा से निगम पार्षद रेखा रानी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलना , इस देश के लोकतंत्र की जीत है, अन्याय के ऊपर न्याय की जीत है | रेखा रानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलने के फैसले से यह बात साबित हो गई है कि झूठ सच को परेशान कर सकता है, झूठ सच को कैद कर सकता है लेकिन सिर्फ कुछ ही समय के लिए एक वक्त के बाद सच का उजाला सभी झूठ को खत्म कर देता है और जीत सच की ही होती है ठीक उसी तरीके से भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में तो बंद करा दिया था लेकिन सच सामने आना ही आना था और सच सामने आते ही अरविंद केजरीवाल भी बाहर आ गए।

रेखा रानी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत भाजपा के मुंह पर कड़ा तमाचा है, यह तमाचा है उन लोगों के मुंह पर जो इस देश को तानाशाही तरीके से चलाना चाहते हैं, यह तमाचा है उन लोगों के मुंह पर जो इस देश में विपक्ष को खत्म करना चाहते हैं। इसलिए सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत विपक्ष की भी जीत है। रेखा रानी ने कहा कि अगर विपक्ष कमजोर होगा तो सरकार अपनी मनमानी करेगी, अगर विपक्ष के नेता को ही भाजपा जेल में डाल देगी तो इससे न सिर्फ विपक्ष कमजोर होगा बल्कि देश की जनता की आवाज भी कमजोर होगी इसलिए अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने पर पूरी विपक्ष खुश है, आम आदमी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता खुश है और देश की जनता भी खुश है।रेखा रानी ने कहा की अब एक बार फिर से अरविंद केजरीवाल पूरी ताकत से भाजपा की नफरत, भाजपा की तानाशाही के खिलाफ अपनी आवाज को, जनता की आवाज को बुलंद तरीके से उठाएंगे।

Source :

  • Slot88
  • LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here