अयोध्या के लिए ज्यादा ट्रेनें भेजने की घोषणा केजरीवाल का अच्छा कदम : श्री दत्त शर्मा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल द्वारा भगवान श्री राम के मन्दिर की प्राण प्रतिस्ठा के बाद बड़ी तादाद में तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली के बुजुर्गों को अयोध्या श्री राम मंदिर के दर्शन करने की घोषणा का आम आदमी पार्टी के घोंडा से पूर्व विधायक श्री दत्त शर्मा नें स्वागत किया है |
श्रीदत्त शर्मा कहते हैं पूरे देश में अरविन्द केजरीवाल सरकार पहली सरकार है जिसने वरिष्ठ नागरिकों के लिए तीर्थ याता योजना शुरू की थी और अभी तक बड़ी संख्या में लोग विभन्न तीर्थ धामों की यात्रा इस योजना के तहत कर चुके हैं | उल्लेखनीय है अरविन्द केजरीवाल नें द्वारकाधीश के लिए इस योजना के माध्यम से जाने वाले यात्रियोँ को संबोधित करते हुए यह घोषणा सार्वजनिक रूप से की थी |
अरविन्द केजरीवाल नें कहा था लोगो में अयोध्या जा भगवान श्री राम लला के दर्शन की बेहद उत्सुकता है जिसे देखते हुए उनका प्रयास रहेगा प्राण प्रतिस्ठा के बाद अयोध्या ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें भेजी जाएँ | श्रीदत्त शर्मा कहते हैं अरविन्द केजरीवाल दिल्ली के श्रवण कुमार के नाम से बुजुर्गों में जाने जाते है वे दिल्ली सरकार की ओर से ना केवल वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की यात्रा कराते हैं बल्कि यात्रा में उन्हें भेजने से पहले सभी के चरण स्पर्श कर उनसे आशीर्वाद लेते हैं और बुजुर्ग उन्हें अपना पुत्र समझ कर आशीर्वाद भी देते हैं |
श्री दत्त शर्मा कहते हैं इससे पूर्व अरविन्द केजरीवाल नें हर माह पहले मंगलवार को वार्ड स्तर पर सुंदर काण्ड का पाठ कराने की घोषणा भी की थी और गत मंगलवार को विधानसभा स्तर पर सुन्दरकाण्ड के पाठ रखे भी गए जिसमें श्री केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ रोहणी में आयोजित सुन्दरकाण्ड के पाठ में शामिल भी रहे थे |