केजरीवाल सरकार दिलाएगी जल संकट से निजात : रेखा रानी

0
104

बदलवाया जाएगा पुरानी लाइनों को

2025 तक यमुना भी होगी साफ़

नई दिल्ली  ( सी.पी.एन.न्यूज़ ), राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मियों में हर साल जल संकट हो जाता है अब अरविन्द केजरीवाल सरकार इस संकट से निपटने की तैयारी कर रही है और इन योजनाओं के पूरा होते ही दिल्ली को जल संकट से निजात मिल जायेगी | यह कहना है दिल्ली जल बोर्ड की सदस्या भजनपुरा से निगम पार्षद रेखा रानी का हमारी टीम से बात करते हुए रेखा रानी नें बताया  केजरीवाल सरकार राजधानी दिल्ली को झीलों का शहर बनाने जा रही है जिससे पर्यटन को तो बढ़ावा मिलेगा ही जल संकट से भी निजात मिलेगी |

रेखा रानी से पूछा की हाल ही में वह दिल्ली जल बोर्ड की सदस्य भी बनी है और पानी की दिल्ली में बहुत बड़ी समस्या है खास तौर से यमुना पार के इलाकों में बहुत गंदा पानी आता है तो इस समस्या को उन्होंने किस तरह से हल करने का सोचा है जिस पर रेखा रानी ने कहा की दिल्ली में पानी हरियाणा से आता है और गर्मियों में पानी की आपूर्ति कम हो जाती है क्योंकि यमुना में जल स्तर कम हो जाता है और इसी वजह से कभी कभी गंदा पानी भी आता है। रेखा रानी ने आगे बताया की पानी की समस्या का मुख्य कारण यह है की कई जगहों पर लाइनें पुरानी हो चुकी है तो इसलिए जहां जरूरत है वहां नई लाइनें डलवाई जा रही है। रेखा रानी ने आगे बताया की इसके साथ साथ पानी के स्तर को बढ़ाने के लिए दिल्ली में दिल्ली सरकार के द्वारा जगह जगह झीलें बनवाई जा रही है और कोशिश की जा रही है की जितने भी नाले यमुना में डलते है वहां एसटीपी बनाकर उनका पानी साफ कर के तब वह यमुना में डले। रेखा रानी ने आगे बताया की 2025 तक यमुना को भी साफ करने का लक्ष्य दिल्ली सरकार का है। रेखा रानी ने आगे बताया की इन कामों के साथ साथ पानी की आपूर्ति के लिए ट्यूब वेल्स बनवाए जा रहे है जिनमें आरओ भी लगवाया जाएगा ताकि जमीन का खारा पानी साफ हो कर लोगों को मिले।

अपने निगम पार्षद के 6 महीने के कार्यकाल में उन्होंने अभी तक क्या कुछ किया और आगे किन किन कामों को करने की उनकी प्राथमिकता रहेगी। रेखा रानी ने सबसे पहले बताया की मेरे क्षेत्र में पिछले जितने भी रुके हुए काम थे मैंने उन सभी कार्यों को पूरा करवाया जैसे मेरे क्षेत्र में कूड़े के ढेर लगे हुए थे, नालों में, नालियों में गंदगी जमी हुई थी उन सभी नालों की, नालियों की अच्छी तरह से साफ सफाई करवाई गई, कूड़े के ढेर हटवाए गए और क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाया गया। जब हमनें आगे रेखा रानी से पूछा की अपने आगे के कार्यकाल में उन्होंने कौन कौन से काम करने की सोची है तो इस पर रेखा रानी ने कहा की मौजूदा समय में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार काम कर रही है और वह बेहतरीन तरीके से काम कर रही है। नगर निगम का चुनाव हमने जिन मुद्दों पर लड़ा था और जो आम आदमी पार्टी की दिल्ली की जनता को 10 गारंटियां थी उन्हीं के तहत हम कार्य करेंगे जिसमें क्षेत्र की साफ सफाई को दुरुस्त रखना तो मुख्य मुद्दा है ही इसके साथ साथ क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाना, क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना की किस तरह से वह सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है, उसके लिए कैंप लगवाना, पार्कों की व्यवस्था ठीक करना और मुख्य रूप से शिक्षा व्यवस्था को ठीक करना जिसके तहत एमसीडी के स्कूलों की व्यवस्था को बेहतर करना है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here