Karva Chauth 2023: सज-धजकर चांद का दीदार करने निकलीं बॉलीवुड की हसीनाएं, ऐसे मना रहीं करवाचौथ…देखें तस्वीरें

0
91

Karva Chauth 2023: सज-धजकर चांद का दीदार करने निकलीं बॉलीवुड की हसीनाएं, ऐसे मना रहीं करवाचौथ…देखें तस्वीरें

Karwa Chauth 2023 Shilpa Shetty Mira Rajput Kiara Advani Priyanka Chopra Parineeti Chopra How Bollywood Actress Celebrated Festival Photos Viral Karva Chauth 2023: सज-धजकर चांद का दीदार करने निकलीं बॉलीवुड की हसीनाएं, ऐसे मना रहीं करवाचौथ...देखें तस्वीरें

Karwa Chauth 2023: देशभर में आज भारतीय सुहागिनें करवाचौथ मना रही हैं. वे अपनी पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखकर पूजा करने के लिए तैयार हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ने भी अपनी पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखा है. करवाचौथ के मौके पर वे साड़ी, जूलरी, मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और माथे पर बिंदी लगाकर तैयार हो गई हैं और अब उन्हें बस चांद के दीदार का इंतजार है.

शिल्पा शेट्टी के करवाचौथ का लुक सामने आ गया है. एक्ट्रेस ने त्योहार के इस मौके पर गुलाबी रंग की साड़ी पहनीं. इसके साथ उन्होंने हैवी जूलरी पेयर कीं. मांग में सिंदूर, माथे पर लाल बिंदी और हाथों में भरी-भरी चूड़ियां पहने एक्ट्रेस काफी खूबसूरत दिखीं.

शिल्पा शेट्टी ने करवा चौथ की पूजा का एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें वे बाकि सुहागिनों के साथ करवा चौथ मनाती दिख रही हैं. वीडियो में शिल्पा के अलावा कृषिका कुल्ला, गीता बसरा, आकांक्षा मल्होत्रा और माना शेट्टी भी नजर आ रही हैं.

मीरा दिखीं सिंपल, सबसे अलग लगीं नताशा दलाल

शाहिद कपूर की वाइफ मीरा राजपूत भी लाल साड़ी पहने किसी से कम नहीं लगीं.करवाचौथ के लिए मीरा राजपूत ने गोल्डन इंबॉयड्री वाली रेड कलर की साड़ी पहनी. इसके साथ उन्होंने मैचिंग जूलरी और हाथ में ब्रेसलेट भी पेयर किया. वरुण धवन की पत्नी नताशा दलाल का लुक बिल्कुल अलग दिखा. नताशा लाइट पिंक कलर के फ्लोरल प्रिंटेड लहंगे में नजर आईं. लाइट मेकअप के साथ वे काफी हसीन लग रही थीं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here