कर्नाटक बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की बेरहमी से हत्या बाद एक बार फिर माहौल गरमा गया है। दक्षिण कन्नड़ जिले के सुलिया तालुका में कल देर शाम बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण नेट्टारू की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है की बीजेपी युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेट्टारू की हत्या तब की गई जब वो अपनी दुकान बंद कर रहे थे। बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने इस घटना को दक्षिण कन्नड़ जिले के बेल्लारे गांव में अंजाम दिया है। उनकी हत्या के पीछे के मकसद का अभी पता नहीं चल पाया है। घातक हथियारों से हुई बीजेपी नेता की हत्या की वजह से पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है। मारे गए प्रवीण नेट्टारू बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव थे। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बीजेपी नेता के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। बेल्लारे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। शुरू में ये पता लगा है कि बाइक पर सवार हमलावर स्थानीय लोग नहीं थे। पुलिस के मुताबिक, हत्यारे केरल रजिस्ट्रेशन की गाड़ी से आए थे। पुलिस को शक है कि इस जघन्य वारदात को अंजाम देकर वो लोग केरल के कासरगोड की तरफ भाग गए। पुलिस ने हत्यारों को ढूंढने के लिए स्पेशल टीम का गठन किया है। पुलिस को आशंका है कि ये एक रिवेंज मर्डर भी हो सकता है।