कर्नाटक के बीदर में ट्रक-ऑटो रिक्शा की टक्कर से सात महिलाओं की दर्दनाक मौत

0
144

बीदर में चिट्टागुप्पा तालुक के एक गांव में देर रात एक ऑटो रिक्शा और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर में सात महिलाओं की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गए। ये महिलाएं मजदूर थीं और काम के बाद ऑटो रिक्शा से घर लौट रही थीं। ऑटो रिक्शा की बरमालखेडा सरकारी स्कूल के समीप ट्रक से टक्कर हो गयी। घटना बेमलखेड़ा गांव के पास हुई। घायल बुडामनहल्ली गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए बीदर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान पार्वती (40), प्रभावती (36), गुंडम्मा (60), यदम्मा (40), जगम्मा (34), ईश्वरम्मा (55) और रुक्मणि बाई (60) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल हुए 11 लोगों में दोनों वाहन के चालक भी शामिल हैं। घायलों में से दो की हालत गंभीर है। जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया गया है कि चिट्टागुप्पा तालुक में हुई इस दुर्घटना में जान गंवाने वाली सभी महिलाएं दिहाड़ी मजदूर थीं और काम के बाद ऑटो रिक्शा में बैठकर अपने घर लौट रही थीं। इसी दौरान एक ट्रक ने बेमलाखेड़ा सरकारी स्कूल के पास ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे सभी महिलाओं की मौत हो गई।

अभी हाल ही में बीदर जिले में अगस्त में भी हुआ था बड़ा हादसा, जब हैदराबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर बांगुर चेक पोस्ट के पास 15 अगस्त को पांच लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हुए थे। मृतकों की पहचान हैदराबाद में हेड कांस्टेबल 45 वर्षीय जी गिरिधर, 36 वर्षीय उनकी पत्नी अनीता, 2 साल के बेटे मयंक, उनकी भाभी की बेटी 15 वर्षीय प्रियंका और कार चालक जगदीश 35 के रूप में हुई थी। ये सभी हैदराबाद शहर के बेगमपेट के रहने वाले थे। चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मयंक ने मन्नाखल्ली अस्पताल में दम तोड़ दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here