कन्हैया की उम्मीदवारी से सामने आया कांग्रेस का असली चेहरा : मुकेश बंसल
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : जिनके ऊपर कभी देशद्रोह का मुकदमा था, आज चुनाव के लिए वो देश हित के बात कर रहे है, कमाल है इनकी राजनीति का, जी हां यह कहना है कर्दमपुरी वार्ड के निगम पार्षद मुकेश बंसल का। उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर बात करते हुए मुकेश बंसल ने कहा की यहवो ही जनाब है जिन्होंने आपतिजनक नारे लगाये थे | आज इन्हीं को कांग्रेस ने अपना लोकसभा प्रत्याशी घोषित कर दिया है, देख लिया आपने कांग्रेस का असली चेहरा।
मुकेश बंसल ने आगे कहा की टुकड़े टुकड़े गैंग के सदस्य को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी घोषित करके न सिर्फ जनता के साथ धोखा किया है बल्कि भारत देश के साथ भी धोखा किया है। मुकेश बंसल ने आगे कहा की यह वो ही कन्हैया कुमार है जिन्होंने जेएनयू में देश विरोधी नारे लगाए थे और अब उन्हें उसी देश की जनता से वोट चाहिए लेकिन जनता को सब पता है और कन्हैया कुमार को उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र से करारी हार का सामना करना पड़ेगा। मुकेश बंसल ने आगे कहा की देश विरोधी कन्हैया कुमार, एक साफ छवि और जनहित के कार्य करने वाले मनोज तिवारी के आगे कोई चुनौती नहीं बन पाएंगे और उत्तर पूर्वी लोकसभा क्षेत्र का चुनाव एकतरफा हो गया है जिसे मनोज तिवारी साफ साफ जीतते हुए दिखाई दे रहे है