कंगना रनौत का उद्धव ठाकरे पर वार, कहा- हनुमान चालीसा बैन किया था, इन्हें तो शिव भी नहीं बचा पाएंगे

0
120

शिवसेना के उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद एकनाथ शिंदे अगले सीएम पद की शपथ ले रहे है। इस बड़ी उठापटक को लेकर बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत का रिएक्शन सामने आया है। सभी जानते हैं कि कंगना रनौत और उद्धव ठाकरे सरकार का हमेशा से ही छत्तीस का आंकड़ा रहा है। कई बार संजय राउत संग कंगना रनौत का हंगामा हुआ तो जब कंगना रनौत के ऑफिस पर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया तो ये मामला और गरमा गया था। वहां इतना कुछ होने के बाद भी कंगना की तरफ से इस मामले पर कोई कमेंट नहीं आया था। सोशल मीडिया में इस बात पर सुगबुहाट थी। अब कंगना रनौत ने रीसेंटली एक वीडियो शेयर किया है। इससे पहले एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसमें कंगना ने उद्धव ठाकरे का घमंड टूटने की बात कही थी। लेटेस्ट वीडियो में कंगना ने हनुमान चालीसा को शिव और शिवसेना से जोड़ते हुए उद्धव ठाकरे पर करारा वार किया है। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में कंगना बोलती हैं, 1975 के बाद ये समय भारत के लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण समय है। 1975 में लोकनेता जेपी नारायण की ललकार से सिंहासन छोड़ो की जनता आती है। सिंहासन हिल गए थे। 2020 में मैंने कहा था कि लोकतंत्र एक विश्वास है। सत्ता के घमंड में आकर जो इस विश्वास को तोड़ता है उसका घमंड टूटना भी निश्चित है। यह किसी व्यक्ति विशेष की शक्ति नहीं है। यह शक्ति है सच्चे चरित्र की। और दूसरी बात हनुमानजी को शिव का बारहवां अवतार माना जाता है। जब शिवसेना ही हनुमान चालीसा को बैन कर दे तो उन्हें शिव भी नहीं बचा सकते। हर हर महादेव जय हिंद जह महराष्ट्र।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here