Kalki 2898 AD के ट्रेलर रिलीज की डेट टली? सामने आया प्रभास की 600 करोड़ी फिल्म से जुड़ा बड़ा अपडेट
कल्कि 2898 एडी काफी भारी-भरकम बजट में बनने वाली फिल्म है. इसके ट्रेलर को लेकर खबर है कि कल्कि का ट्रेलर अब तय तारीख पर रिलीज नहीं होगा.
7 जून को लॉन्च होना था ट्रेलर
कल्कि 2898 एडी कितनी बड़ी फिल्म है, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि 22 मई को हैदराबाद में बुज्जी को लॉन्च करने के लिए मेकर्स ने काफी बड़ा इवेंट ऑर्गेनाइज किया था. फिल्म थिएटर्स में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है. कल्कि 2898 एडी को लेकर पहले खबर थी कि इसका ट्रेलर 7 जून को मुंबई में रिलीज किया जाएगा. लेकिन अब फिल्म के ट्रेलर को लेकर ताजा चर्चा कुछ और ही है.
टल गया कल्कि 2898 का ट्रेलर?
खबर है कि 600 करोड़ के भारी-भरकम बजट में बन रही फिल्म को फाइनेंस करने वाली वैजयंती मूवीज के निर्माता आंध्र प्रदेश के चुनाव नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. ताकि वह अपने इवेंट की प्री-रिलीज योजना बना सकें. अब माना जा रहा है कि ट्रेलर रिलीज इवेंट 9 जून तक के लिए टाल दिया गया है. हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. अगर आंध्र प्रदेश में तेलुगु दशम पार्टी जीतती है तो मेकर्स वहां एक और बड़ा इवेंट आयोजित करने के बारे में सोच रहे हैं.
स्टार कास्ट और क्रू
कल्कि 2998 एडी के स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में कमल हासन, अमिताभ बच्चन दीपिका पादुकोण और प्रभास अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को नाग अश्विन ने लिखा और निर्देशित किया है. इस साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर के लिए जोर्डजे स्टोजिलिकोविच कैमरा हैंडल रहे हैं. कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने फिल्म के एडिटर के रूप में काम किया है, वहीं संतोष नारायणन फिल्म के म्यूजिक कंपोजर हैं.