आज से 40 साल पहले भारत ने अपना पहला विश्वकप खिताब जीता था और निर्देशक कबीर खान ने रविवार को ‘83’ फिल्म की अपनी पूरी टीम के साथ इस रोमांचक मैच में जीत दर्ज करने वाले असली नायकों को बधाई दी। खान की ‘83’ भारत की जीत के लिए जिम्मेदार छुपेरुस्तम कपिल देव की कप्तानी पर आधारित है जब टीम ने 25 जून, 1983 को फाइनल मैच में क्रिकेट के दिग्गज वेस्ट इंडीज को हराकर खिताब अपने नाम किया।
वर्ष 2021 में आई ‘83’ में अभिनेता रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया था और ताहिर राज भसीन एवं साकिब सलीम ने क्रमश: सुनील गावस्कर और मोहिंदर अमरनाथ का किरदार निभाया था, जो विजयी ‘टीम 11’ का हिस्सा थे। खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘‘1983 में इस ऐतिहासिक जीत के 40 साल पूरे होने पर मैं बड़े गर्व से इस टीम को सलाम करता हूं।’’ भसीन ने कहा कि यहां तक कि 40 साल बाद भी क्रिकेट विश्व कप में भारतीयों की ये जीत एक प्रेरणा है। उन्होंने खिलाड़ियों के योगदान के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।