Box Office Report: ‘जुग जुग जियो’ के कुल कलेक्शन में 70 फीसदी की आई गिरावट

0
121

बॉलीवुड के झक्कास अभिनेता अनिल कपूर, वरुण धवन, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर की फिल्म फिल्म ‘जुग जुग जियो’ की बॉक्स ऑफिस रफ्तार धीरे हो गई है। किसी भी फिल्म का कलेक्शन अगर रिलीज के पहले सोमवार को रविवार के कलेक्शन से 50 फीसदी से कम होता है तो माना जाता है कि शुरुआती दिलचस्पी के बाद फिल्म को दर्शकों ने नकारना शुरू कर दिया है। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ बनाने वाली कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस और इसे वितरित करने वाली कंपनी वॉयकॉम 18 के लिए फिल्म के सोमवार के शुरुआती आंकड़े बड़ा झटका माने जा रहे हैं। पहले वीकएंड पर राज मेहता निर्देशित फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने जो बढ़त बनाई, उसकी सारी हवा सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर निकल गई। फिल्म ने पहले दिन जहां करीब साढ़े 9 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी तो वहीं वीक डेज में फिल्म का कलेक्शन गिर रहा है। एक ओर जहां जुग जुग जियो का कुल कलेक्शन अभी तक 50 करोड़ रुपये भी नहीं पहुंचा तो दूसरी ओर इससे अधिक यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले दिन कमाई की थी। ‘जुग जुग जियो’ ने पहले तीन दिन यानी वीकेंड तो अच्छा कलेक्शन किया था और कमाई में दूसरे दिन 35 प्रतिशत और और तीसरे दिन 20 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली थी। लेकिन सोमवार को फिल्म की कमाई में सीधे 68 प्रतिशत और मंगलवार को 6 प्रतिशत की गिरावट हुई है। उम्मीद है कि वीकेंड में एक बार फिर फिल्म की कमाई जोर पकड़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here