जो रूट का बल्ला नहीं दिखा रहा कमाल, सीरीज में अब तक बनाए हैं महज 52 रन
जो रूट इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. लेकिन इस सीरीज में रूट का बल्ला नहीं चल रहा.
भारत के खिलाफ सीरीज में स्टार बल्लेबाज जो रूट का फ्लॉप होना इंग्लैंड के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. जो रूट अभी तक इस सीरीज में महज 52 रन ही बना पाए हैं. जो रूट दो मैचों की चार पारियों में एक बार भी अर्धशतक लगाने में कामयाब नहीं हो पाए. हालांकि जो रूट ने भारत के बल्लेबाजों को गेंदबाजी से जरूर परेशान किया है. जो रूट ने इस सीरीज में 5 विकेट हासिल किए हैं और वह इंग्लैंड की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
सीरीज की शुरुआत से पहले इंग्लैंड को सबसे ज्यादा उम्मीद जो रूट से थी. लेकिन पहले टेस्ट में जो रूट ने 29 रन बनाए और वह रवींद्र जडेजा का शिकार बन गए. पहले टेस्ट की दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने रूट का स्कोर 2 रन से आगे नहीं बढ़ने दिया और उन्हें शानदार बॉल डालकर बोल्ड किया. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में रूट 5 रन बनाकर एक बार फिर से जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में आर अश्विन ने जो रूट की पारी को 16 रन पर ही रोक दिया. इस सीरीज से सीरीज की चार पारियों में रूट ने महज 52 रन का योगदान दिया है. रूट हालांकि इस सीरीज में 64 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं.
रूट से रहती हैं उम्मीदें
रूट से सबसे ज्यादा उम्मीद होने की एक पहले 2021 में भारत दौरे पर उनका सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज बनना रही. रूट ने 2021 में 4 मैचों की 8 पारियों में 368 रन बनाए थे. 2021 में भी जो रूट गेंद के साथ कमाल दिखाते हुए 6 विकेट लेने में कामयाब रहे थे. इतना ही नहीं जो रूट की गिनती मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है. रूट ने अभी तक 137 टेस्ट मैच खेलते हुए 11468 रन बनाए हैं. रूट टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 60 अर्धशतक लगा चुके हैं. रूट की उम्र 33 साल है और उनकी फिटनेस को देखते हुए अनुमान लगाया जाता है कि वो सचिन तेंदुलकर का सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.