दिल्ली का जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बर फिर सुर्खियों में है। JNU में मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है की स्कॉलरशिप मांगने गए छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी के फाइनेंस अधिकारी के स्टाफ और गार्ड्स ने धक्का-मुक्की और मारपीट की है। इस पूरी घटना में कई छात्र घायल हो गए। इनमें ABVP के प्रेसिडेंट रोहित कुमार समेत 6 स्टूडेंट शामिल हैं। इस घटना के बाद JNU के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन भी किया। छात्रों ने बताया कि उन्हें दो साल से स्कॉलरशिप नहीं मिली है। वे उसी को जारी कराने के लिए विश्वविद्यालय गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि स्टाफ और गार्ड्स ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया और उनसे मारपीट की। छात्रों का कहना है कि वे इसकी पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराएंगे। उन्होंने आरोप लगाया, ‘जेएनयू प्रशासन ने छात्रवृत्ति घोटाले को दबाने के लिए छात्रों पर हिंसक हमला कराया। प्रशासन ने सुरक्षा कर्मियों को आदेश देकर छात्रों को बुरी तरह पिटवाया।’ एबीवीपी के सदस्य अंबुज ने कहा, ‘चार छात्राओं सहित कम से कम 12 छात्र घायल हो गए, उनका उपचार चल रहा है। प्रशासन के आदेश पर ‘साइक्लोप्स’ के हमले में 12 से अधिक छात्र घायल हो गए।’ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की सुरक्षा का जिम्मा ‘साइक्लोप्स’ नामक कंपनी को दिया गया है। इस बीच, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में न तो पीसीआर के पास कोई फोन कॉल आया और न ही वसंत कुंज थाने में कोई मामला दर्ज कराया गया। उन्होंने कहा, ‘शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।’