Jammu Kashmir Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार (19 सितंबर, 2024) को जम्मू और कश्मीर के कटरा में थे. वहां जनसभा के बीच भरे मंच पर उन्होंने कुछ सेकेंड्स के लिए स्पीच रोकी. ऐसा पीएम ने मर्जी से एक खास वजह के चलते किया. संबोधन के अंत में दूसरे चरण के उम्मीदवारों की तरफ इशारा करते हुए पीएम ने कहा, आप सारे आगे आ जाएं. सभी खड़े हो जाएं.” पीएम ने इसके बाद पब्लिक की तरफ देखते हुए कहा, “आप लोगों को इन्हें विधायक (एमएलए) बनाकर भेजना है. मैं जरा उनके पास होकर आता हूं, उसके बाद भाषण दूंगा.”
पीएम नरेंद्र मोदी फौरन मंच पर आगे खड़े सभी उम्मीदवारों के पास उत्साह बढ़ाने गए. उन्होंने कैंडिडेट्स का हाथ पकड़ा और ऊपर करके जनता के सामने दिखाया. जनता भी उन सबका अभिवादन स्वीकारने लगी. पीएम इसके बाद पोडियम पर वापस लौटे और उम्मीदवार भी अपनी-अपनी जगहों पर बैठ गए. प्रधानमंत्री ने फिर स्पीच शुरू की और जनता से अपील की कि वे लोग बीजेपी चुनाव चिह्न यानी कि कमल पर बटन दबाकर (ईवीएम में) अधिक से अधिक वोट करें. यह उन्हें सुनिश्चित करना है.” देखें, स्पीच के दौरान PM मोदी (32वें मिनट से देखें कि स्पीच क्यों रोकनी पड़ी) ने क्या कुछ कहा:
विरोधी दलों पर जमकर बरसे PM नरेंद्र मोदी, जानें- क्या कहा
जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी विरोधी दलों पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा, “कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के तीन खानदानों की राजनीति को खत्म करने के लिए आप बीजेपी को वोट दें. यह चुनाव जम्मू-कश्मीर के भविष्य को चुनने के बारे में है. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने नदियों का पानी पाकिस्तान में बहने दिया पर हमने बांध बनाए.”
पीएम मोदी ने दावा किया, “बीजेपी जम्मू के बहु-क्षेत्रीय विकास के लिए प्रतिबद्ध है, जिसे कांग्रेस, एनसी और पीडीपी ने वर्षों तक नजरअंदाज किया. अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद अलगाववाद, आतंकवाद कमजोर हो गया है, इन्हें पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा. पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस के घोषणापत्र का समर्थन किया है, ये दल पाकिस्तान के एजेंडे को लागू करते हैं.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुताबिक, “हम जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के एजेंडे को लागू नहीं होने देंगे, दुनिया की कोई भी ताकत अनुच्छेद 370 को वापस नहीं ला सकती.”