जितेन्द्र बघेल को कांग्रेस नें बनाया राष्ट्रीय सचिव
नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : दिल्ली के वरिष्ठ कांग्रेस नेता जितेन्द्र सिंह बघेल को एक बार से कांग्रेस पार्टी नें राष्ट्रीय स्तर पर जिम्मेदारी सौंपी है | पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड्गे नें जितेन्द्र बघेल को राष्ट्रीय सचिव बनाया है उन्हें असम का सह प्रभारी भी नियुक्त किया गया है | अपनी नियुक्ति पर जितेन्द्र बघेल नें कहा मुझे शीर्ष नेतृत्व द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में पुनः राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी देने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे , जननायक राहुल गांधी , संगठन महासचिव के॰सी॰ वेणुगोपाल प्रियंका गांधी एवं शीर्ष नेतृत्व का दिल की गहराइयों से धन्यवाद एवं आभार ।
श्री बघेल नें कहा शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूं कि आपने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उसका मैं पूरी निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करूंगा।मैंने हमेशा संगठन के लिए समर्पित होकर कार्य किया और आगे भी करता रहूँगा। श्री बघेल नें कहा , सुरम्य, पर्वतश्रेणियों से घिरा भारत का एक सीमान्त राज्य, असम जैसे राज्य में काम करने का मौका मिला है। मैं आशा करता हूँ कि, कांग्रेस राज्य में जनता को बेहतर नेतृत्व और शासन देने के लिए तैयार है।हम भाजपा शासित असम राज्य की जनता को भाजपा की कुशासन के अंधेरे से निकाल कर सभी वर्गों के लोगों के सर्वांगीण विकास एवं उनके न्याय के लिए कार्य करेंगे।