जगदीश  टाइटलर जमीन से जुड़े नेता हैं : दीपक शर्मा

0
38

 

जगदीश  टाइटलर जमीन से जुड़े नेता हैं : दीपक शर्मा

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) : पूर्व केंद्रीय मंत्री, दिल्ली कांग्रेस के स्तम्भ, असंख्य लोगों के दिलों पर राज करने वाले जननायक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जगदीश टाइटलर का जन्मदिन बड़े उत्साह के साथ दिल्ली के करोलबाग में राज वाटिका बैंक्वेट हाल में मनाया गया इस मौके दिल्ली कांग्रेस के तमाम नेताओं व कई सामाजिक संस्थाओं ने उनको शुभकामनाएं दी यमुनापार से पूर्व सदस्य केंद्रीय इस्पात एवं संचार मंत्रालय भारत सरकार व यमुनापार एम डब्ल्यू ए एवं आर डब्ल्यू ए फाउंडेशन  के चैयरमेन दीपक शर्मा ने राज वाटिका करोलबाग  पहुँचकर जगदीश टाइटलर को शॉल पहनाकर उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं दी

दीपक शर्मा ने कहा टाइटलर साहब जमीनी, अनुभवी नेता हैं कॉंग्रेस आलाकमान ऐसे महानुभाव को दिल्ली कॉंग्रेस संगठन में कोई जिम्मेदारी देकर उनके अनुभवों का लाभ उठायें जिससे कॉंग्रेस दिल्ली में पुनः जीवित हो सके जगदीश टाइटलर की योग्यता के मुकाबले दिल्ली कॉंग्रेस में उनके समकक्ष कोई भी नेता दूर दूर तक नहीं है दीपक शर्मा पुनः आग्रह किया कॉंग्रेस आलाकमान इस विषय में जरुर सोचे टाइटलर साहब लोगों के सुख दुख में सदैव तत्पर रहते हैं वे दिल्ली की कई सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के संरक्षक भी हैं इस अवसर पर फाउंडेशन की आयोजन समिति के सचिव मनोज शर्मा ‘गोला’, युवा नेता गौरव सोनी   व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here