‘हम सारी मुस्लिम सीटें भी जीत लें तो हैरानी नहीं’, BJP नेता मनोज तिवारी ने दावे के पीछे दी ये दलील

0
28
मनोज तिवारी
'हम सारी मुस्लिम सीटें भी जीत लें तो हैरानी नहीं', BJP नेता मनोज तिवारी ने दावे के पीछे दी ये दलील

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा के चु्नावी समर में सभी सियासी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. जहां आम आदमी पार्टी को सत्ता में लौटने की उम्मीद है वहीं बीजेपी कह रही है कि इस बार हम दिल्ली में बड़ा उलटफेर करेंगे. इस बीच बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा दावा कर दिया है. उनका कहना है कि हम इस बार दिल्ली की सभी 70 सीटें जीत लें तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. साथ ही उन्होंने मुस्लिम सीटों पर भी बड़ी बात कह दी.

मनोज तिवारी ने कहा, “दिल्ली के लोग बहुत समय से इस इंतजार में थे कि पीएम मोदी कुछ कहें, उनकी गारंटी मिले, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह दिया है तो उनकी गारंटी मतलब गारंटी पूरी होनी की गारंटी है. पीएम मोदी की गारंटी के बाद अगर हम सारी मुस्लिम सीटें भी जीत लें तो आपको हैरानी नहीं होनी चाहिए.”

 

 

बीजेपी जो कहती है पूरा करती है- तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा, “बीजेपी जो कहती है वो पूरा करती है और बीजेपी वही कहती है जो वह पूरा कर सकती है. जब बीजेपी ने ये कह दिया कि हम प्रत्येक महिला को 2500 रुपये महीना देंगे, गर्भवती महिला को 21000 रुपये देंगे, हर बुजुर्ग को 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देंगे तो मुझे नहीं लगता है कि कोई नहीं लेना चाहेगा.”

’70 सीटें मिल जाएं तो आश्चर्य नहीं’
साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “उन्होंने कहा था हम 1000 रुपये देंगे. उन्होंने पंजाब में नहीं दिया, पंजाब में नहीं दिया और हमने जो कहा है वो हम करके रहेंगे. ऐसे में अगर हमें 70 की 70 सीटें भी मिल जाएं तो किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here