Israel-Hamas War: युद्ध के बीच हुए चुनाव तो क्या होगा इजरायल का भविष्य? चौंका रहे सर्वे के नतीजे

0
20
Israel-Hamas War
Israel-Hamas War: युद्ध के बीच हुए चुनाव तो क्या होगा इजरायल का भविष्य? चौंका रहे सर्वे के नतीजे

N12 Survey on Israel: इजरायल लंबे समय से कई मोर्चे पर युद्ध लड़ रहा है. एक तरह जहां हमास के खिलाफ इजरायल लंबे समय से संघर्ष कर रहा है. वहीं, दूसरी तरफ हिज्बुल्लाह को खत्म करने के लिए संघर्षरत है. गाजा, ईरान, लेबनान में युद्ध के दौरान अब तक इजरायल ने कई आतंकवादियों को खत्म कर दिया है. इसी बीच, इजरायल में हाल ही में एक सर्वे हुआ, जिसके नतीजों से यह पता चला कि लोग इजरायल के भविष्य और मौजूदा प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर क्या कुछ सोचते हैं.

‘एन 12 सर्वे’ से पता चला कि इजरायल में जारी युद्ध और संघर्षों के बीच अगर चुनाव हुए तो इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी देश की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बनकर उभरेगी. इजरायल में बेंजामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी देश में पहले नंबर पर है. उसके बाद बेनी गैंट्ज की नेतृत्व वाली नेशनल यूनिटी 22 सीटों के साथ देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है, जबकि येर लैपिड की येश एडिट तीसरे नंबर पर और यिसरायल बेटेनू चौथे नंबर की पार्टी बनकर सामने आई.

इजरायल और हमास युद्ध पर लोगों ने क्या दी राय?

हमास के साथ पिछले महीने से इजरायल युद्ध में संघर्षरत है. ऐसे में इन दोनों के बीच जारी युद्ध में किसकी जीत होगी, इसके बारे में पूछने पर 51% लोगों ने इजरायल के जीतने की बात कही. उन्होंने कहा कि इजरायल में हमास को पूरी तरह से खत्म करने की क्षमता है, जबकि 26 प्रतिशत लोगों ने इस युद्ध में इजरायल की जीतने की संभावना को सीधा नकार दिया. दूसरी तरफ ईरान के साथ इजरायल के जारी संघर्ष के बारे में पूछा गया तो 57% लोगों ने इजरायल के पक्ष को भारी बताया और 32% लोगों ने इजरायल की जीत के प्रति असंतोष जताया.

US राष्ट्रपति चुनाव पर इजरायली जनता ने दी प्रतिक्रिया

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए पांच नवंबर को चुनाव होने वाला है. ऐसे में जब N12 सर्वे में ही इजरायल के लोगों से इस संबंध में पूछा गया कि इन चुनाव में उनकी पसंद का उम्मीदवार कौन है तो 66% इजरायली जनता ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को बेहतर प्रधानमंत्री का उम्मीदवार बताया. 17% लोगों ने कमला हैरिस को पहली पसंद बताया, जबकि 17% लोगों ने दोनों उम्मीदवारों में से किसी एक के चुनाव में असमर्थता जताई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here