पीओके से घुसपैठ के लिए आईएसआई ने बनाए हैं 9 लांच पैड, जाड़े के पहले 150 आतंकियों की घुसपैठ की योजना

0
149

पाकिस्तान से बड़ी संख्या में आतंकी पीओके में घुसपैठ की फिराक में हैं। सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने 9 लॉन्चिंग पैड तैयार रखे हैं। इन लॉन्चिंग पैड के माध्यम से बड़े पैमाने पर आतंकी घुसपैठ कराने की योजना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने के लिए सीमा पर बीएसएफ और सेना की गश्त बढ़ा दी गई है। वहीं, घुसपैठ के सारे रास्ते बंद होते देख आतंकी अब नए रास्तों से जम्मू-कश्मीर में दाखिल होने की साजिश रच रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान की आईएसआई का प्लान है कि सर्दी के मौसम से पहले लगभग 150 आतंकियों की घुसपैठ करवाई जा सके, क्योंकि बर्फबारी के बाद घुसपैठ के रास्ते बंद हो जाते हैं। इस समय बारिश के दिनों में मक्की और घने घास की आढ़ में घुसपैठ करवाई जा सकती है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान से उत्तरी कश्मीर, पुंछ और नौशेरा सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की तैयारी हो चुकी है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों की इनपुट के मुताबिक इस समय सीमा पार आतंकी कैंप में 150 आतंकी ट्रेनिंग ले चुके हैं और अगले आदेश का इंतजार कर रहे हैं। इनपुट के मुताबिक, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में चल रहे ये आतंकी कैंप सीमा से चार से 5 किमी दूर हैं। लॉचिंग पैड को सीमा से सटे गांवों में शिफ्ट किया गया है, ताकि आतंकियों को आम लोगों की पहनावे में रखकर घुसपैठ के लिए चौकियों तक लाया जा सके। अक्सर आतंकियों को ट्रेनिंग कैंप से लॉन्चिंग पैड पर दो से तीन दिन तक रखा जाता है, लेकिन भारतीय सेना के मजबूत ग्रिड के चलते अब ये आतंकी कई दिनों से पाक सेना की पोस्टों पर बैठे हैं। सूत्रों का कहना है कि सीमा से सटे गांव के भीतर लोगों के घरो में ही लॉचिंग पैड बना दिए गए हैं। पाकिस्तानी सेना के आधिकारी अक्सर इन घरों में आतंकियों के साथ मीटिंग करते हैं। आईएसआई ने बालाकोट, गढ़ी हबीबऊल्लाह, दुलैई, सनसा, कोटलीर, खुरैटा, गुलपूर, समानी, तत्तापानी में अपने लांचिंग पैड स्थापित किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here