इरफान पठान ने पाकिस्तान के पीएम के ट्वीट का दिया करारा जवाब, कहा- “आप में और हम में फर्क है….”

0
534

टीम इंडिया पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का ट्वीट मेन इन ब्लू के प्रशंसकों को रास नहीं आया। पिछले गुरुवार को एडिलेड में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड से करारी हार के बाद शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर भारतीय टीम की आलोचना की थी। शहबाज शरीफ का यह पोस्ट तुरंत ही वायरल हो गया और अब पाकिस्तान के पीएम को उनके ट्वीट के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

शनिवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के विश्व कप फाइनल की पूर्व संध्या पर, भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इरफान पठान ने ट्वीट का करारा जवाब दिया। पठान ने ट्वीट कर लिखा, “आप में और हम में फर्क यही हैं, हम अपनी खुशी से खुश और आप दूसरे की तकलीफ से। इसलिए खुद के मुल्क को बेहतर करने पे ध्यान नहीं हैं।”

भारत के हारने पर पाक पीएम ने किया था ट्वीट

भारत को सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने आसानी से शिकस्त दी थी। एलेक्स हेल्स और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने केवल 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करते हुए 170 रन का रिकॉर्ड बनाया। हार के बाद, पाकिस्तान के पीएम ने ट्विटर पर पोस्ट किया था, “तो, इस रविवार, यह है, 152/0 बनाम 170/0।” इस ट्वीट में पहला आंकड़ा, पिछले साल टी20 विश्व का है जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था, वहीं दूसरा इस विश्व कप का जब इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया है।

टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया की हार पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्विटर पर टीम इंडिया का जमकर मजाक उड़ा था। अब उनके इस ट्वीट का मुंह तोड़ जवाब भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत के 10 विकेट से हारने के बाद शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया था ‘तो, इस रविवार, यह है: 152/0 vs 170/0’। पाकिस्तान प्रधानमंत्री के इस ट्वीट में दो स्कोर मेंशन है, पहला स्कोर वो है जो पाकिस्तान ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ रन चेज में बनाया था, वहीं दूसरा स्कोर इस साल इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ बनाया।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के इस ट्वीट का जवाब देते हुए इरफान पठान ने लिखा ‘आप में और हम में फर्क ये है। हम अपनी खुशी से खुश और आप दूसरों की तकलीफ से। इसलिए खुद के मुकल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है।’बता दें, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को इस ट्वीट के बाद काफी ट्रोल होना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here