पूर्वी दिल्ली प्रीमियर लीग में आईपीएल और रणजी खिलाड़ी ने भी किया आवेदन : गौतम गंभीर

0
72
पूर्वी दिल्ली प्रीमियर लीग में आईपीएल और रणजी खिलाड़ी ने भी किया आवेदन : गौतम गंभीर
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़  ) प्रधानमंत्री खेल प्रतियोगिता के अन्तर्गत पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर द्वारा एक बार फिर पूर्वी दिल्ली प्रीमियर लीग का आयोजन किया जा रहा है, इस प्रतियोगिता में इस बार राष्ट्रीय स्तर के खिलाडी भी भाग ले रहे हैं. इस बार आईपीएल स्टार्स के साथ साथ कई दिल्ली के रणजी खिलाड़ी भी भाग ले रहे हैं |
इस प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वी दिल्ली सांसद गौतम गंभीर  द्वारा दूसरी बार आयोजित किया जा रहा है। इसमें पूर्वी दिल्ली के हजारों खिलाडी आवेदन कर रहे हैं, इसके आवेदन की प्रकिया जारी है, जिसकी अंतिम तिथि 20 अक्टूबर है, एवं इस प्रतियोगिता का आयोजन 26 नवम्बर से 9 दिसंबर तक किया जायेगा। ईडीपीएल  में इस वर्ष एक  करोड़ रुपये की ईनाम राशि की घोषणा की है. इस बार अब तक  करीब 3000 खिलाडियों के आवेदन कर दिया है ।  गौतम गंभीर नें बताया ये सीजन पहले सीजन के मुकाबले काफी बड़ा आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ी www.myedpl.com पर या सांसद कार्यालय, 2 जाग्रति एन्क्लेव, आनंद विहार से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं.
इस प्रतियोगिता में पूर्वी दिल्ली के सभी 10 विधानसभाओं की टीमें भाग लेती हैं, इन टीमों में खिलाड़ियों का चयन ट्रायल्स के माध्यम से किया जाता है. प्रतियोगिता  के पहले सीजन में पूर्वी दिल्ली के युवाओं में काफी जोश देखने को मिला, पहले सीजन के फाइनल में करीब 15 हजार लोग मैच देखने के लिए उपस्थित रहे थे. पिछले सीजन में पटपड़गंज पैंथर्स विजेता और कृष्णा नगर रॉयल्स उपविजेता रही थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here