भारत-पाक तनाव के बीच IPL 2025 पर ब्रेक, सौरव गांगुली बोले बीसीसीआई संभाल लेगा
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को एक हफ्ते के लिए रद्द कर दिया गया है। बीसीसीआई के इस फैसले के बाद अब पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान सामने आया है। गांगुली ने बोर्ड के फैसले का समर्थन करते हुए भरोसा जताया है कि बीसीसीआई इस संकट को संभालने में पूरी तरह सक्षम है।
गांगुली ने कहा कि उन्होंने आज ही खबर देखी कि आईपीएल को सात दिनों के लिए रोका गया है और वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि बीसीसीआई टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक पूरा करेगा। उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना महामारी के समय भी बीसीसीआई ने हालात को संभालते हुए टूर्नामेंट को पूरा कराया था। गांगुली ने कहा, “कोविड भी एक आपात स्थिति थी, और मुझे पूरा यकीन है कि बीसीसीआई इस बार भी हालात को संभाल लेगा।”
उन्होंने आगे कहा कि कोविड जैसी स्थिति में भी बोर्ड ने सरकार की गाइडलाइन के तहत काम किया था और अब भी वही नीति अपनाई जाएगी। गांगुली ने दोहराया कि बोर्ड खिलाड़ियों और प्रशंसकों की सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से गंभीर है और हर कदम सोच-समझकर उठाया जाएगा।
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में अब तक 58 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जबकि लीग स्टेज के 13 मैच और प्लेऑफ के 4 मुकाबले अभी शेष हैं। बीसीसीआई ने हालात सामान्य होने तक टूर्नामेंट पर अस्थायी रोक लगाने का फैसला किया है। बोर्ड ने संकेत दिया है कि हालात ठीक होते ही बाकी मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।