
Indias Got Latent Controversy: इंडियाज गॉट लेटेंट मामले में रणवीर इलाहाबादिया समन भेजने के बाद भी पुलिस स्टेशन नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में उन्हें खार पुलिस ने दूसरी बार समन भेजा है. अब सवाल ये है कि समन जारी होने के बाद भी रणवीर इलाहाबादिया थाने जाकर अपना बयान क्यों दर्ज नहीं करा रहे हैं?
समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को पुलिस ने गुरुवार को थाने में तलब किया है. सूत्रों के मुताबिक रणवीर इलाहाबादिया पुलिस स्टेशन आने से घबरा रहे हैं. ऐसे में यूट्यूबर ने पुलिस से एक खास अपील की है.
पुलिस से यूट्यूबर ने की ये गुजारिश
इंडिया गॉट लेटेंट विवाद को लेकर मुंबई की खार पुलिस ने रणवीर इलाहाबादिया से संपर्क किया और पूछताछ के लिए खार पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए कहा है. रणवीर इलाहाबादिया ने गुजारिश की कि उसका बयान पुलिस स्टेशन में बुलाकर न लिया जाए लेकिन पुलिस ने उसकी सिफारिश को खारिज करते हुए थाने में हाजिर होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है.
समय रैना को महाराष्ट्र साइबर सेल ने भेजा दूसरा समन
अभद्र कमेंट्स को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने गुरुवार को समय रैना को दूसरी बार समन भेजा. साइबर सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया है. समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे. वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है. इससे पहले साइबर पुलिस ने बुधवार को शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था.
सिद्धार्थ तेवतिया को भी पुलिस ने किया कलब
महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे. साइबर सेल शो में शामिल होकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले और अश्लीलता फैलाने के आरोप में चिन्हित अन्य लोगों को भी समन भेजेगी. इस लिस्ट में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, राखी सावंत, महीप सिंह, दीपक कलाल समेत अन्य मेहमानों के नाम शामिल हैं.
अपूर्वा मुखीजा ने दर्ज कराया था बयान
इसी बीच, अश्लील कमेंट्स को लेकर कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा बुधवार को मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची थीं, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया. जानकारी के अनुसार, उन ज्यूरी को भी तलब किया गया है, जो इस शो में कभी न कभी आए हैं.
राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को भेजा समन
वहीं, ‘अश्लील जोक्स’ पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने आरोपियों को समन भेजा है. गुवाहाटी पुलिस ने भी रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मुखीजा, समय रैना समेत मामलों से जुड़े अन्य लोगों को तलब किया है. मामले को लेकर गुवाहाटी पुलिस मुंबई पहुंची और जांच कर रही है.