इंडिया गठबंधन दिल्ली में सातों सीटों पर भारी बहुमत से जीत रहा है : घनेंद्र भारद्वाज
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं प्रदेश संयुक्त सचिव घनेंद्र भारद्वाज ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली की सातों सीटे इंडिया गठबंधन भारी बहुमत से जीत रहा है उन्होंने कहा कि जिस तरह से आज दिल्ली के लोगों ने घरों से बाहर निकाल कर अरविंद केजरीवाल जी की गैर कानूनी गिरफ्तारी का और जेल का जवाब वोट से दिया है, दिल्ली के लोगों में बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी को लेकर भी भारी गुस्सा था, दिल्ली के लोगों ने 2014 और 2019 में सातों सीटों पर बीजेपी को जिताया था लेकिन बीजेपी के सांसदों ने दिल्ली के लिए कोई भी विकास का काम नहीं किया था इसलिए इस बार बीजेपी ने चुनाव से पहले ही यह मान लिया था कि उनके सातों सांसद निकम्मे थे इसलिए बीजेपी ने इस बार अपने सात में से 6 सांसदों के टिकट ही काट दिए!
दिल्ली के लोगों में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा बिजली पानी शिक्षा चिकित्सा के क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक कामों को लेकर भी काफी उत्साह था और दिल्ली के लोगों ने इंडिया गठबंधन के पक्ष में वोट कर कर गृहमंत्री अमित शाह को भी यह संदेश दिया है कि दिल्ली के लोग पाकिस्तान नहीं है बल्कि विकास के काम करने वालों को वोट भी करते हैं और उन्हें पसंद भी करते हैं |