IND vs SA: दूसरे टी20 में ऐसी हो सकती है भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

0
13
IND vs SA
IND vs SA: दूसरे टी20 में ऐसी हो सकती है भारत-दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

South Africa vs India 2nd T20 Pitch Report Weather Updates Playing 11: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. दोनों टीमें गकेबरहा के सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में भिड़ेंगी. भारतीय समय के अनुसार यह मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. वहीं मुकाबले का टॉस सात बजे होगा.

भारतीय टीम ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 में 61 रनों से हराया था. ऐसे में आज सूर्यकुमार एंड कंपनी दूसरा टी20 जीतकर सीरीज हार के खतरे को खत्म करना चाहेगी. वहीं सीरीज में 0-1 से पीछे चल रही दक्षिण अफ्रीकी टीम भी आज हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी.

दूसरे टी20 की पिच रिपोर्ट (IND vs SA 2nd T20 Pitch Report)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी20 मैच सेंट जॉर्ज पार्क क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. ऐसे तो यहां बड़े स्कोर भी देखने को मिलेंगे, लेकिन आज के मैच के समय तेज हवाएं चलेंगी और आसमान में बादल छाए रहेंगे. ऐसे में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की पूरी संभावना है. दोनों टीमें एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती हैं.

वेदर रिपोर्ट (IND vs SA 2nd T20 Weather Report)

एक्यूवेदर की रिपोर्ट की मानें तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टी20 में बारिश खलल डाल सकती है. मैच के दौरान बारिश की 11 प्रतिशत उम्मीद जताई गई है. वहीं मौसम रिपोर्ट की मानें तो मैच भी देरी से शुरू हो सकता है. मैच के दौरान तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से 15 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. मैच की दूसरी पारी के दौरान बारिश की आशंका है.

आज कौन मारेगा बाजी (IND vs SA 2nd T20 Match Prediction)

भारत और दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच भले ही वन साइडेड रहा था, लेकिन आज का मैच रोमांच से भरपूर होगा. हमारा मैच प्रिडिक्शन मीटर कह रहा है कि इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम की जीत की उम्मीद थोड़ी ज्यादा है, लेकिन भारतीय खिलाड़ी एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन  (IND vs SA 2nd T20 Playing 11)

संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई/यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.

रीजा हेंड्रिक्स, रियान रिकेल्टन, एडन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्ज़ी, नकाबायोमज़ी पीटर और ओटनील बार्टमैन.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here