IND VS ENG:  IND vs ENG लीड्स टेस्ट: शतकों के बावजूद भारत की पारी 471 पर ढेर, 41 रन में गिरे 7 विकेट

0
14

IND VS ENG:  IND vs ENG लीड्स टेस्ट: शतकों के बावजूद भारत की पारी 471 पर ढेर, 41 रन में गिरे 7 विकेट

लीड्स: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया ने जहां एक ओर शानदार शुरुआत करते हुए तीन शतक जड़े, वहीं दूसरी ओर तेज गिरावट का सामना करते हुए अपनी पारी 471 रनों पर समेट दी। भारत की ओर से शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने शतक ठोके, लेकिन इसके बावजूद टीम ने अंतिम 7 विकेट सिर्फ 41 रन के अंदर गंवा दिए।

मैच के दूसरे दिन भारत ने 359/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ऋषभ पंत ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक पूरा किया और 134 रनों की पारी खेली। वहीं शुभमन गिल अपने 150 रन पूरे करने से चूक गए और 147 पर शोएब बशीर के हाथों पवेलियन लौटे।

हालांकि, इसके बाद भारतीय बल्लेबाजी में अचानक गिरावट आई। एक समय भारत 3 विकेट पर 430 रन बना चुका था, लेकिन टीम 41 रन जोड़ते ही शेष 7 विकेट गंवा बैठी। यह टेस्ट इतिहास में एक दुर्लभ घटना है कि जब किसी टीम के तीन बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक जड़ा हो, फिर भी टीम इतने कम स्कोर पर सिमट गई हो।

निचले क्रम का खराब प्रदर्शन
शेष 6 बल्लेबाजों में सिर्फ रवींद्र जडेजा ही 10 रन का आंकड़ा पार कर सके (उन्होंने 11 रन बनाए)। करुण नायर, जो 8 साल बाद टीम में लौटे थे, खाता भी नहीं खोल सके। शार्दुल ठाकुर और अन्य बल्लेबाज भी नाकाम रहे। निचले क्रम की विफलता भारत की मजबूत स्थिति को ढहाने के लिए काफी रही।

इंग्लैंड की गेंदबाजी का दबदबा
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स और जोश टंग ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाया। दोनों ने 4-4 विकेट चटकाए, जबकि ब्राइडन कार्स और शोएब बशीर को एक-एक विकेट मिला। दूसरे दिन का खेल पूरी तरह से इंग्लैंड के नाम रहा।

इस पारी में भारत के नाम एक अजीबो-गरीब रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है—टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी टीम के तीन बल्लेबाजों ने एक पारी में शतक जड़े हों, फिर भी टीम अंतिम 7 विकेट 50 से भी कम रनों में गंवा बैठी हो।

अब इंग्लैंड की टीम जवाबी पारी के लिए मैदान पर उतरेगी। देखना होगा कि क्या भारतीय गेंदबाज भी ऐसे ही झटके दे पाते हैं या इंग्लैंड इस मौके का फायदा उठाकर बढ़त बनाने की कोशिश करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here