IND vs AUS 3rd Test, Brisbane Gabba Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा. गाबा में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 14 दिसंबर से आमने-सामने होंगी. इससे पहले क्यूरेटर ने पिच को लेकर बड़ा दावा किया है.
ऑस्ट्रेलियाई वेबसाइट क्रिकेट.कॉम.एयू ने शनिवार, 14 दिसंबर से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले गाबा के क्यूरेटर डेविड सैंडर्सकी के हवाले से कहा है कि साल के अलग-अलग समय निश्चित रूप से गाबा की पिच को अलग बनाते हैं. इस बार यह थोड़ी अलग पिच हो सकती है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि सत्र के आखिर में पिच टूट सकती है, सत्र की शुरुआत में पिचें आमतौर पर थोड़ी नई होती हैं और उनमें थोड़ी अधिक गति और उछाल होती है.
रिपोर्ट में क्यूरेटर सैंडर्सकी ने कहा, “आम तौर पर हम पिच को हर बार ठीक उसी तरह से तैयार करते हैं, ताकि हम अच्छी गति और उछाल प्राप्त कर सकें जिसके लिए गाबा को जाना जाता है. हम बस हर साल की तरह गाबा का पारंपरिक विकेट बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
पिछले महीने इस मैदान पर खेले गए घरेलू मैच में पहले ही दिन 15 विकेट गिरे थे. इस बारे में सैंडर्सकी ने कहा, “हमारा लक्ष्य उसी तरह का विकेट बनाना है, जहां बल्ले और गेंद के बीच अच्छा संतुलन था. उम्मीद है कि इसमें सभी के लिए कुछ ना कुछ होगा.”
पिछले दौरे पर गाबा में जीता था भारत
भारत ने अपने पिछले दौरे पर गाबा टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की थी. ऋषभ पंत की शानदार पारी की बदौलत भारत ने गाबा में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी और लगातार दूसरी बार कंगारुओं के घर में टेस्ट सीरीज जीती थी. यह 1988 के बाद से मेजबान टीम की इस मैदान पर पहली हार थी. हालांकि, भारत के बाद गाबा में वेस्टइंडीज ने भी ऑस्ट्रेलिया को हराया था.