कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरण सिंह राजू के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : कांग्रेस प्रत्याशी गुरचरन सिंह राजू के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ 14 ब्लॉक गीता कॉलोनी जिसका उद्घाटन यूथ प्रेजिडेंट उदयभान और फिल्म स्टार रणजीत ने किया | इसके अलावा जिला कृष्णा नगर के सभी वार्ड अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित थे जो अति उत्साहित नज़र आ रहे थे
उदय भान ने कहा कि कृष्णा नगर विधान सभा में आने से कांग्रेस को एक सही दिशा मिलेगी और कांग्रेस की जड़े मज़बूर होंगी । आज राजू अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाला थे, लेकिन लंबे जुलूस कार्यालय तक नहीं पहुँच सके , जिसके परिणामस्वरूप वे कल 15 जनवरी को अपना नामांकन भरेंगे ।