सही मायने नें आम आदमी की ही सरकार है दिल्ली में : अरुण तोमर 

0
32
सही मायने नें आम आदमी की ही सरकार है दिल्ली में : अरुण तोमर 
सही मायने नें आम आदमी की ही सरकार है दिल्ली में : अरुण तोमर 

सही मायने नें आम आदमी की ही सरकार है दिल्ली में : अरुण तोमर 

 

नई दिल्ली  ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : अरविन्द  केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली के आम आदमी की ही सरकार है, जी हां ऐसा कहना है आम आदमी पार्टी यूथ विंग घोड़ा विधानसभा के प्रभारी अरुण तोमर का।   बातचीत में  अरुण तोमर का कहना है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार आम आदमी की ही सरकार है जिसने आम आदमी के लिए महत्वपूर्ण विकास के सभी कार्य किए

अरुण तोमर का कहना है की आम आदमी पार्टी ने हर क्षेत्र में और हर वर्ग के लिए काम किया है चाहे वह जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के मकसद से
जगह जगह मोहल्ला क्लिनिक खोलने हो या फिर महिलाओं के लिए बसों में यात्रा को मुफ्त करना हो। अरुण तोमर ने आगे कहा की मैं खुद घोंडा  विधानसभा से हूं और अपनी विधानसभा में श्रीदत्त शर्मा के नेतृत्व में पिछले 8 वर्षों से काम कर रहा हूं और अपने क्षेत्र में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधित्व भी कर रहा हूं। जब हमने आगे अरुण तोमर से पूछा कि आम आदमी पार्टी निशाने पर भी बहुत रही है, आम आदमी पार्टी के दो मंत्री भी जेल में हैं, अरविंद केजरीवाल पर भी तलवार लटक रही है तो इस पर अरुण तोमर ने कहा की सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री थे और मनीष सिसोदिया शिक्षा मंत्री थे, भाजपा शासित केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के द्वारा किए गए बेहतर विकास के कार्यों को, स्वास्थ्य के कार्यों को, शिक्षा के कार्यों को पचा नहीं पा रही है जिस वजह से आम आदमी पार्टी के मंत्रियों को जेल में बंद किया जा रहा है।

अरुण तोमर ने आगे कहा की आज भाजपा केंद्र और अन्य राज्यों में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पदचिन्हों पर ही चल रही है, आज
भाजपा और दूसरी कई पार्टियाँ  अन्य राज्यों में अरविंद केजरीवाल के ही विकास मॉडल के कदमों पर चल रही है। अरुण तोमर ने आगे कहा की अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए हर तरह के विकास के कार्य किए है चाहे वह फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य करवाना हो या फिर बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा योजना शुरू करना हो और आगे भी इसी तरह से आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए बेहतर से बेहतर विकास के कार्य करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here