Delhi Murder Case: साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के लाजपत नगर में दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है. घर के भीतर दो भाइयों की कहासुनी खूनी संघर्ष में बदल गई. बड़े भाई ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान 18 वर्षीय अक्षय कश्यप के रूप में हुई है. पुलिस ने हमलावर अभिषेक अमन को गिरफ्तार कर लिया है.
डीसीपी रवि सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कल सुबह सफदरजंग अस्पताल से लाजपत नगर थाना की पुलिस को एमएलसी की सूचना प्राप्त हुई थी. अस्पताल की तरफ से बताया गया कि नेहरू नगर निवासी अक्षय कश्यप गोली लगने से घायल हो गया था. घटना के बाद भाई ने अक्षय कश्यप को अस्पताल में भर्ती कराया था. इलाज के दौरान छोटे भाई की मौत हो गई. डॉक्टर के अनुसार वारदात देर रात 1:30 बजे की थी. भाई अस्पताल में भर्ती कराने के बाद फरार हो गया था.
दो भाइयों का विवाद खूनी संघर्ष में बदला
डीसीपी ने बताया कि जांच में पता चला कि मृतक युवक के पिता अरुण टिफिन सप्लाई का काम करते हैं. दोनों बेटों अभिषेक और अक्षय के बीच रात में किसी बात पर विवाद हुआ था. तैश में आकर अभिषेक ने घर के भीतर छोटे भाई अक्षय पर गोली चला दी. फायरिंग के बाद भाई घायल अक्षय को अस्पताल पहुंचाकर फरार हो गया.
छोटे भाई की गोली मारकर ले ली जान
पुलिस ने आरोपी अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल पिस्टल, कारतूस और मैगजीन भी बरामद किया गया है. पूछताछ में आरोपी गुनाह स्वीकार किया है. उसने विवाद में छोटे भाई पर गोली चलाने की बात स्वीकारी है. पुलिस के अनुसार आरोपी को बैड करेक्टर घोषित किया गया है. आरोपी के खिलाफ लाजपत नगर थाने में चार मामले दर्ज हैं. फायरिंग कर हत्याकांड में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.