‘शोर मचाता तो गोली मार देते’, जब चंबल के डाकुओं से घिर गए थे अक्षय कुमार, किस्सा सुनकर उड़ जाएंगे होश

0
33
अक्षय कुमार
'शोर मचाता तो गोली मार देते', जब चंबल के डाकुओं से घिर गए थे अक्षय कुमार, किस्सा सुनकर उड़ जाएंगे होश

Akshay Kumar: अक्षय कुमार ने अपने करियर में एक लंबा सफर तय किया है और किसी के सपोर्ट के बिना ही एक्टर ने अपने टैलेंट के साथ इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई है. हालांकि पिछले कुछ सालों से खिलाड़ी कुमार का करियर पटरी से उतरा हुआ है बावजूद इसके वे बी टाउन के सबसे ज्यादा बैंकेबल सितारों में से एक हैं. गौरतलब है कि हिंदी सिनेमा में बड़ा स्टार बनने से पहले अक्षय कुमार को काफी भी संघर्ष करना पड़ा ता.  कुछ साल पहले जब अक्की अनुपम खेर के चैट शो में आए थे तब उन्होंने एक हैरान कर देने वाले वाकये का खुलासा किया था. एक्टर ने बताया था कि उनका असल जिंदगी में चंबल के डाकुओं से आमना सामना हुआ था.

ट्रेन में हुआ था अक्षय कुमार का डाकुओं से आमना-सामना
दरअसल अनुपम खेर के शो – कुछ भी हो सकता है में अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि एक बार ट्रेन में ट्रैवल करने के दौरान उनका डाकुओं से आमना सामना हो गया था. एक्टर ने बताया था, “मैंने 4500-5000 का सामान खरीदा था, अपने कपड़े खरीदे थे. सारा सामान रखा हुआ था और चंबल आया तो डाकू ट्रेन में चढ़ गए. मेरी बोगी के अंदर आगे… और मैं सोया हुआ था.”

‘शोर मचाता तो गोली मार देते’
अक्षय कुमार ने आगे बताया, ‘जाहिर तौर पर जरा सी आवाज होती है तो आंख खुल जाती है और मैंने देखा डाकू.’ मैंने बोला, ‘बेटे अब कुछ मत बोलना, चुप चाप आराम से सोये रहना. अब मैं देख रहा हूं वो सबका सामान उठा रहे, और आहिस्ते-आहिस्ते कमीने मेरे पास आ गए और मेरा सामान भी उठ गया. मैं अगर शोर मचाता तो मुझे गोली मार देते.”

डाकुओं ने चप्पल भी नहीं छोड़ी थी
अक्षय ने आगे कहा, “मैं देख रहा हूं और रो रहा हूं फिर सारा सामान उठा कर ले गये, सारा सामान उठा कर ले गये, यहां तक कि उन्होंने मेरी चप्पल तक नहीं छोड़ी, नीचे से लोगों की चप्पल भी ले गये. कुछ भी नहीं छोड़ा, मैंने तो 4500 का सामान लिया था. मैं बिना किसी सामान के दिल्ली स्टेशन पर उतरा हूं. ”

अक्षय कुमार वर्क फ्रंट
अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की इस साल अब तक तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल खेल में. तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाईं और फ्लॉप हो गईं. एक्टर अब जल्द ही प्रियदर्शन की ‘भूत बंगला’ और रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में नजर आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here