‘आते हैं वहीं मार देंगे’, नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने JDU नेता को ही धमकाया!

0
31

Gopal mandal threatened to jdu leader big allegation on nitish kumar party  jdu mla | 'आते हैं तुम्हें मार देंगे', नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल  मंडल ने JDU नेता को धमकाया |

 

‘आते हैं वहीं मार देंगे’, नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल ने JDU नेता को ही धमकाया!

गोपाल मंडल पर लगे इस आरोप पर उनका पक्ष लिया गया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा. फिलहाल एसपी ने इस पूरे मामले में जांच की बात कही है.

जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल अपने कारनामों से सुर्खियों में रहते हैं. पार्टी के इस बड़बोले विधायक के कारनामों पर सीएम नीतीश कुमार भी कोई एक्शन नहीं लेते हैं. इससे समझा जा सकता है कि गोपाल मंडल किस तेवर में रहते होंगे. गोपाल मंडल पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगा है. मामला थाने तक पहुंच गया है. धमकी भरे इस मामले में पीड़ित जेडीयू नेता नरेश मंडल (उम्र 65 वर्ष) ने परबत्ता थाने में बीते शनिवार (17 अगस्त) को शिकायत की है.

क्या है पूरा मामला?

परबत्ता थाने को दिए आवेदन में शिकायतकर्ता ने कहा है कि खगड़ा गांव में उनका एक लाइन होटल है. शुक्रवार (16 अगस्त) को जेडीयू के प्रदेश महासचिव विरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में इस होटल में एक बैठक हुई थी. इस समय विधायक गोपाल मंडल ने एक-दो बार उन्हें फोन किया, लेकिन वह नहीं उठा सके. इसके बाद उन्होंने रात में गोपाल मंडल को फोन किया तो विधायक भड़क गए. जाति सूचक गाली देते हुए होटल को उजाड़ने की धमकी दे दी. नरेश मंडल ने कहा कि फोन पर ही विधायक ने कहा कि मेरे दुश्मन सबको बैठाते हो, आते हैं वहीं मार देंगे.

‘आज सिर्फ चेतावनी देनी है…’

शिकायतकर्ता नरेश मंडल ने कहा कि शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद वो अपने होटल के बगल में ही सोने चले गए. आधी रात को करीब 12:30 से 12:45 बजे के बीच चार आदमी पहुंचे. पेट और छाती पर राइफल रख दिया. वह हड़बड़ाकर उठा तो सभी गाली देने लगे. उन लोगों ने कहा कि गोपाल भैया आ गए हैं. तुम्हारी इतनी औकात हो गई कि गोपाल भैया के आदेश के बाद भी बहस करते हो. इस पर एक राइफलधारी ने कहा कि साहब गाड़ी में हैं और बोले हैं कि आज सिर्फ चेतावनी देनी है. दबिया हाथ में लिए एक आदमी ने कहा कि इसका आज गर्दन ही उतार देते हैं.

नरेश मंडल ने आवेदन में जिक्र किया है कि उन्होंने अपनी जान बचाने की गुहार लगाई. पैर पकड़कर माफी मांगते रहे. वे लोग रोड पर खड़ी सफारी गाड़ी की ओर देखते हुए कह रहे थे कि एक बार बोलिए ना साहब इसका आज खेल खत्म कर देते हैं. इस मामले में नवगछिया के एसपी पूरण झा ने कहा कि परबत्ता थाने को यह शिकायत मिली है. अभी केस दर्ज नहीं हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं विधायक गोपाल मंडल से इस पर प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कुछ नहीं कहा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here