रोहताश नगर से मजबूती से मांग रहा हूं कांग्रेस की टिकट : मांगेराम भारद्वाज

0
708
मांगेराम भारद्वाज
रोहताश नगर से मजबूती से मांग रहा हूं कांग्रेस की टिकट : मांगेराम भारद्वाज

रोहताश नगर से मजबूती से मांग रहा हूं कांग्रेस की टिकट : मांगेराम भारद्वाज

* कांग्रेस के लिए जेल तक की है यात्रा

नई दिल्ली (सी.पी.एन.न्यूज़ ) : मैं रोहताश नगर विधानसभा में सबसे पुराना कांग्रेस कार्यकर्ता हूँ | और लगभग एक दशक तक पूरी विधानसभा का ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रहा हूँ और वह भी उस समय जब वैलकम से लेकर नन्द नगरी और सीमापुरी तक इस विधानसभा के हिस्सा हुआ करते तथा पूरे उत्तर पूर्वी दिल्ली हिस्से में केवल दो ही ब्लाक घोंडा तथा रोहताश नगर हुए करते | यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मांगेराम भारद्वाज का | करीब सत्तर बसंत देख चुके मांगेराम की इच्छा कांग्रेस के टिकट से विधानसभा पहुंचने की है |

मांगेराम कहते हैं उन्होंने पार्टी नेतृत्व के समक्ष अपनी उम्मेदवारी का दावा पेश कर दिया है तथा गत दिनों वे प्रभारी सचिव दानिश अबरार सहित अन्य कई बड़े नेताओं से मिल चुके है और अपनी दावेदारी के बारे में बता दिया है | पार्टी उनके दावे पर गम्भीरता से विचार भी कर रही है | मांगेराम भारद्वाज दिल्ली के बे-ताज बादशाह रहे स्व.एच.के.एल.भगत के बेहद करीबी रहे हैं और उनके समय रोहताश नगर में मांगेराम की ही तूती बोलती थी |

मांगेराम भारद्वाज 1977 में इंदिरा गांधी के समर्थन में जेल भी गए थे | यहाँ तक कि श्री भगत सहित उन्होंने कई चुनावों की कमान सम्भाली है | मांगेराम कहते है वे अपनी मेहनत के बल पर ब्लॉक अध्यक्ष ,जिला उपाध्यक्ष,जिला महामंत्री ,कई विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारी रहे हैं | श्री भगत के अलावा चौ.प्रेम सिंह,दीप चन्द बन्धु ,शीला दीक्षित ,राम बाबु शर्मा अनिल चौधरी ,अरविन्दर सिंह लवली के साथ उन्होंने जमीनी स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए काम किया है | और वे आज भी पार्टी के साथ मजबूती से जुटे हैं | वे बताते हैं यमुनापार का हर छोटा बड़ा कार्यकर्ता तथा नेता उन्हें नाम से पहचानता है | विधानसभा चुनावों में रामनारायण
गुप्ता ,बाबू किशन लाल ,राध्ये श्याम खन्ना ,रामबाबू शर्मा तथा विपिन शर्मा के कंधे से कंधा मिला काम किया है | लिहाजा अब मेरी भी इच्छा है पार्टी की इतनी सेवा करने के बाद मुझे भी जनता की सेवा करने का मौका मिले | मांगेराम कहते हैं उन्हें सभी कार्यकर्ताओं का सहयोग मिल रहा है ,लोगो में बड़ी ख़ुशी है कि मैंने पहली बार टिकिट के लिए आवेदन किया है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here