‘मैं मजबूत और निडर हूं’, चहल से तलाक के बाद धनश्री का पोस्ट, सर्द रात में ठिठुरती नजर आईं

0
9
धनश्री
'मैं मजबूत और निडर हूं', चहल से तलाक के बाद धनश्री का पोस्ट, सर्द रात में ठिठुरती नजर आईं

धनश्री वर्मा लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर रही हैं. धनश्री इन दिनों शूट में बिजी चल रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने हालिया शूट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और इसके साथ एक शानदार कैप्शन भी लिखा है.

धनत्री वर्मा ने अंधेरी और सर्द रात से अपनी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें किसी रेगिस्तान की लग रही हैं जहां उनका शूट चल रहा है.

धनत्री वर्मा ने अंधेरी और सर्द रात से अपनी कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें किसी रेगिस्तान की लग रही हैं जहां उनका शूट चल रहा है.
ठंड इतनी ज्यादा है कि इस दौरान धनश्री मल्टी कलर शॉल ओढ़े दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने लाल रंग का कंबल भी ओढ़ा हुआ है.

ठंड इतनी ज्यादा है कि इस दौरान धनश्री मल्टी कलर शॉल ओढ़े दिख रही हैं. साथ ही उन्होंने लाल रंग का कंबल भी ओढ़ा हुआ है.
कई फोटोज में वे हाथ में कॉफी का मग लिए भी नजर आ रही हैं. वे कभी मुस्कुरा रही हैं तो कभी उदास होने वाले पोज दे रही हैं.

कई फोटोज में वे हाथ में कॉफी का मग लिए भी नजर आ रही हैं. वे कभी मुस्कुरा रही हैं तो कभी उदास होने वाले पोज दे रही हैं.
एक फोटो में धनश्री अपनी कार में बैठकर पोज देती दिख रही हैं. इस दौरान वे कॉफी पीती भी नजर आ रही हैं.

एक फोटो में धनश्री अपनी कार में बैठकर पोज देती दिख रही हैं. इस दौरान वे कॉफी पीती भी नजर आ रही हैं.
धनश्री की ये तस्वीरें उनकी शूटिंग के दौरान की हैं, इसीलिए वे फुल मेकअप में दिख रही हैं. इस लुक में वे काफी खूबसूरत लग रही हैं.

धनश्री की ये तस्वीरें उनकी शूटिंग के दौरान की हैं, इसीलिए वे फुल मेकअप में दिख रही हैं. इस लुक में वे काफी खूबसूरत लग रही हैं.
धनश्रू ने अपने पैरों की एक तस्वीर भी शेयर की है. इसमें उनके पैर पर लगी धूल साफ नजर आ रही है.

धनश्रू ने अपने पैरों की एक तस्वीर भी शेयर की है. इसमें उनके पैर पर लगी धूल साफ नजर आ रही है.
इन फोटोज के साथ धनश्री ने कैप्शन में लिखा- '''भगवान शिव के आशीर्वाद से, मुझे कोई नहीं रोक सकता. मैं मजबूत और निडर महसूस करती हूं. आपके लिए डायरी शूट करें. काम पर प्यार और इज्जत है. हर हर महादेव. बने रहें.'

इन फोटोज के साथ धनश्री ने कैप्शन में लिखा- ”’भगवान शिव के आशीर्वाद से, मुझे कोई नहीं रोक सकता. मैं मजबूत और निडर महसूस करती हूं. आपके लिए डायरी शूट करें. काम पर प्यार और इज्जत है. हर हर महादेव. बने रहें.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here