Arvind Kejriwal On MCD Standing Committee: दिल्ली नगर निगम (MCD) की स्थायी समिति के चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार सुंदर सिंह विजय घोषित किए गए हैं. सुंदर सिंह के पक्ष में 115 वोट पड़े जबकि विरोध में शून्य वोट पड़े. इस बीच AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सिर्फ मेयर को सदन की बैठक बुलाने का अधिकार है.
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा, ”दिल्ली के लोगों ने एक मेयर को चुना. यहां के लोगों को पार्षदों को चुना. दिल्ली के लोगों ने एमसीडी, दिल्ली नगर निगम को चुना और उन्हें कहा कि आप दिल्ली नगर निगम की व्यवस्था चलाओ. दिल्ली नगर निगम के कानून के अंदर लिखा है कि सदन की अध्यक्षता करने का अधिकार मेयर को है. एलजी ने आज ऑर्डर पास कर दिया कि अब सदन की अध्यक्षता एडिशनल कमिश्नर करेगा.”
इनलोगों ने जनतंत्र को खत्म कर दिया- केजरीवाल
AAP नेता ने आगे कहा, ”वो कल आपको को हटा देंगे. कल लोकसभा स्पीकर को भी हटा देंगे. वहां भी ये लिख देंगे कि होम सेक्रेटरी लोकसभा की अध्यक्षता करेगा, राज्यसभा की अध्यक्षता अब डिफेंस सेक्रेटरी करेगा. इस देश के अंदर ये क्या हो रहा है? क्या इसलिए हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान गंवाई थी. इनलोगों ने जनतंत्र को खत्म कर दिया है.”
72 घंटे का नोटिस देने का नियम है- अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा, ”एलजी दिल्ली चलाएगा और एडिशनल कमिश्नर नगर निगम की अध्यक्षता करेगा. कानून के अंदर लिखा है कि सिर्फ मेयर को निकाय के सदन की बैठक बुलाने का अधिकार है. कब बैठक बुलाई जाएगी, किस दिन और कितने बजे बुलाई जाएगी, ये मेयर तय करेगा. उसमें लिखा हुआ है कि 72 घंटे का नोटिस दिया जाएगा. इन्होंने कल रात को नोटिस निकाल दिया.
उन्होंने आगे कहा कि कानून के अंदर उनको कोई पावर ही नहीं है. न ही कमिश्नर को और ना ही एलजी को पावर है. ये तो गुंडागर्दी मचा रखी है. उसके अंदर लिखा है कि नोटिस सबके घर भेजा जाएगा लेकिन किसी के यहां नोटिस नहीं पहुंचा. आज इन्होंने एमसीडी की चोरी की है, जो पूरे देश के सामने है. इसकी हम सख्त निंदा करते हैं.”