मंडोली रोड पर होली मिलन का हुआ शानदार आयोजन : पंकज शर्मा

0
2
पंकज शर्मा
मंडोली रोड पर होली मिलन का हुआ शानदार आयोजन : पंकज शर्मा

मंडोली रोड पर होली मिलन का हुआ शानदार आयोजन : पंकज शर्मा

* सुमंगलम गुलाल का वितरण किया गया

* होली के गीतों पर झूमे लोग

नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : मंडोली रोड के समस्त दुकानदार भाइयों ने होली मंगल कार्यक्रम शशि पब्लिक स्कूल में आयोजित किया जिसमें चौधरी जिले सिंह स्मृति न्यास,परम शक्ति सेवा संस्थान,साहित्य प्रेमी मंडल,शशि पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल , स्माइल परिवार फाउंडेशन एवं सेवा एक धर्म की सहभागिता रही l होली मंगल मिलन कार्यक्रम में सभी दुकानदार भाइयों और क्षेत्र वासियों ने मिलकर होली का उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया ।इस अवसर पर अलौकिक झांकियों का आनंद उठाया और होली के रसियाओं पर जमकर नृत्य किया।मुख्य अतिथि विधायक जितेंद्र महाजन ने सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की और साथ ही साथ सुमंगलम गुलाल की विशेषताओं से सभी को अवगत कराया ।

इस उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी अश्वनी भारद्वाज , रितेश सूजी ज़ोन चेयरमैन,चंद्र प्रकाश शर्मा निगम पार्षद, रीना माहेश्वरी पार्षद, शिवानी पांचाल पार्षद सुमनलता नागर पूर्व पार्षद प्रवेश शर्मा डीडीसीए चेयरमैन दिल्ली ,भारतीय मजदूर संघ से अनीश मिश्रा,प्रधानाचार्य सतीश भाटी ने भी विशेष रूप से उपस्थित दर्ज करायी,माई एसोसिएशन से जितेन्द चौधरी डीडीए फ्लैट्स के अध्यक्ष भसीन साहब,स्वदेशी जागरण मंच से मनोज गुप्ता,सेवा भारती से अशोक बंसल मंडोली रोड से वाई के शर्मा,अमित गोयल,संगीता चौधरी, उमाशंकर गुप्ता, विपिन यादव,नितिन गुप्ता ,आयुष अग्रवाल,सतेंद्र शर्मा व लगभग 600गणमान्य लोगों ने भाग लिया।सभी ने होली की शुभकामनाएँ प्रेषित की l

कॉसमॉस ग्रुप ऑफ एजुकेशन के डायरेक्टर व आर्टिस्ट राजेश कुमार जी ने बताया कि सुमंगलम गुलाल ग़रीब व कामकाजी महिलाओं ने फल फूल व सब्जियों द्वारा बनाया है l होली पर आप इस गुलाल का प्रयोग कर गरीब महिलाओं के घर की आजीविका चलाने में भी सहयोग कर रहे हैं l मंच संचालन वाई के शर्मा ने बहुत ही सुंदर ढंग से किया l पंकज शर्मा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया l कार्यक्रम के समापन पर सुमंगलम गुलाल का वितरण किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here