होली मिलन समारोह आयोजित किया गया सीईटीपी सोसाइटी द्वारा : नरेंद्र छाबड़ा
नई दिल्ली ( सी.पी.एन.न्यूज़ ) : होली मिलन समारोह महोदय झिलमिल सीईटीपी सोसाइटी के द्वारा होली मिलन समारोह 2024 बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर शाहदरा शाहदरा जिला के पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ,एसीपी शाहदरा नागर ,जीटीबी एनक्लेव थानाध्यक्ष लव अत्रय थे |
उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने इंडस्ट्रियल एरिया के होली मिलन को सहारा और कहा की कभी भी व्यापारी भाइयों को मेरी जरूरत हो तो मेरे से कभी भी मिल सकते हैं और इलाके की सुरक्षा को के विषय में बताया लाइंस गवर्नर प्रदीप सिंगल ने लायन पिन द्वारा सबको सम्मानित किया प्रोग्राम में निगम पार्षद पंकज लूथरा ने भी सबको संबोधित किया बीजेपी एमपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा ने भी संबोधित किया उन्होंने बताया कि मेरी इंडस्ट्री भी इस एरिया में काफी समय रही वह इस एरिया के 2 साल सीईटीपी सोसाइटी के एग्जीक्यूटिव मेंबर भी रहे थे कार्यक्रम सीईटीपी एसोसिएशन के चेयरमैन एवं पोलूशन कंट्रोल बोर्ड भारत सरकार के सदस्य डॉक्टर अनिल गुप्ता, प्रधान राकेश बंसल ,महासचिव नरेंद्र छाबड़ा, विनीत जैन ,अशोक मोमबत्ती,हरीश मनचंदा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे इस अवसर एडिशनल डीसीपी ने कहा किसी भी तरह के कोई भी यदि आपको कहीं अनवांटेड दिखता है तो तुरंत पुलिस के किसी भी अधिकारी से आप संपर्क कर सकते हैं उन्होंने भी सभी व्यापारी वर्ग को इस मौके पर होली की बधाई दी कार्यक्रम का संचालन करते हुए एसोसिएशन के महासचिव नरेंद्र छाबड़ा ने सभी अतिथियों को अभिनंदन के साथ ही उनका आभार व्यक्त किया कि वह आम जनता से जुड़े हुए कार्यक्रमों में उपस्थित होते हैं |