Holi 2025: भारत-पाक सीमा पर बीएसएफ जवानों ने मनाई होली, राजस्थान में उमड़ा उल्लास
राजस्थान के जैसलमेर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों ने होलिका दहन के दिन रंग-गुलाल उड़ाकर होली का जश्न मनाया। एक वीडियो सामने आया है जिसमें जवान एक-दूसरे को मिठाई खिलाते, रंग लगाते और ‘खइके पान बनारस वाला’ व ‘रंग बरसे भीगे चुनर वाली’ जैसे गीतों पर झूमते नजर आ रहे हैं। ढोलक की थाप पर नाचते इन जवानों का उत्साह देखते ही बनता है। बीएसएफ सेक्टर उत्तर के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने सभी देशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सीमाओं की सुरक्षा करना जवानों का पहला कर्तव्य है, और वे त्योहारों पर भी पूरे जोश के साथ अपनी ड्यूटी निभाने से पीछे नहीं हटते। भले ही वे अपने परिवारों से दूर हैं, लेकिन बीएसएफ ही उनका परिवार है, इसलिए वे उसी उमंग के साथ होली मनाते हैं।
इस बीच, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर पोस्ट कर प्रदेशवासियों को होलिका दहन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है, और ईश्वर से प्रार्थना की कि यह पर्व सभी के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि लाए।
राजस्थान के प्रमुख मंदिरों में भी होली का उल्लास चरम पर है। राजसमंद के श्रीनाथजी मंदिर में श्रद्धालुओं ने अबीर और गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी। बृज परंपरा के रसिया गान की मधुर ध्वनि के बीच मथुरा और वृंदावन से आई मंडलियों ने भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भक्तिरस में डुबो दिया। गुजरात और महाराष्ट्र से आए हजारों श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के साथ होली खेली, जिससे मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। जयपुर के मंदिरों में भी इसी तरह श्रद्धालु रंग-गुलाल उड़ाकर होली का आनंद लेते नजर आए।