ऐतिहासिक जीत देवतुल्य कार्यकर्ताओं की बदौलत : मनोज तिवारी
* समग्र विकास कर उतारेंगे जनता का ऋण:मनोज तिवारी
– हर्ष भारद्वाज –
नई दिल्ली , तीसरी बार ऐतिहासिक विजय के लिए उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी के हजारों कार्यकर्ता और क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि उत्तरी पूर्वी दिल्ली के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी भी सांसद ने तीसरी बार विजय का वरण किया और ऐसा संभव हुआ देव तुल्य हजारों कार्यकर्ताओं की दिन-रात की मेहनत और सम्मानित मतदाताओं के अपार जनसमर्थन स्नेह और आशीर्वाद से उन्होंने कहा कि जब पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने जब हमें तीसरी बार मौका दिया तो गौरव के साथ-साथ एक चुनौती का एहसास भी था कि दिल्ली की सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी जीते अपने क्षेत्र का प्रचार करने के साथ-साथ उन क्षेत्रों में भी प्रचार करने अवसर मिला और दिल्ली के मतदाताओं ने नेतृत्व के विश्वास को बल दिया और सातों सीटें भाजपा की झोली में डाल दी।
मनोज तिवारी ने कहा कि धन्यवाद बहुत छोटा शब्द है ऐतिहासिक विजय एक बड़ा ऋण है जिसे उतारने के लिए हमारे सामने उत्तर पूर्वी दिल्ली के समग्र विकास का लक्ष्य हमने तय किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार ऐतिहासिक सरकार बनने जा रही है और उसमें दिल्ली की सातों सीटों का योगदान होगा सबको साथ लेकर सबके विकास के लिए फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी और जिस तरह पूर्व में लगभग 1 लाख करोड़ के काम केंद्र सरकार की मदद से सातों सांसदों ने करवाए हम सभी सांसद मिलकर केंद्र सरकार के सहयोग से दिल्ली का विकास रथ आगे बढ़ाएंगे और उत्तर पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र भी कंधे से कंधा मिलाकर विकास की इस गति में दिल्ली के साथ चलेगा।