श्रीदेवी संग किया था डेब्यू, सुपरस्टार का है बेटा, अब कैटरिंग का काम कर रहा है ये एक्टर, पहचाना क्या?
बॉलीवुड के एक सुपरस्टार के बेटे का डेब्यू दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी संग हुआ था. लेकिन वो एक्टर फिल्मों में फ्लॉप रहा. वो डीडी नेशनल के शो में भी नजर आया. जबकि आज वो कैटरिंग का काम कर रहा है.
हिंदी सिनेमा की सदाबहार एक्ट्रेस रही श्रीदेवी ने अपने करियर में खूब नाम कमाया था. बॉलीवुड में उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थी. अपनी एक्टिंग और डांस के अलावा श्रीदेवी ने फैंस का ध्यान अपनी गजब की खूबसूरती से भी खींचा.
श्रीदेवी ने 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज किया. 80 के दशक की शुरुआत में वे एक सुपरस्टार के बेटे संग भी फिल्म में नजर आई थीं. उस सुपरस्टार के बेटे ने श्रीदेवी संग डेब्यू किया था. हालांकि आगे जाकर वो एक्टर फ्लॉप साबित हुआ. जबकि आज वो कैटरिंग का काम करके गुजारा कर रहा है. आइए जानते है कि वो एक्टर कौन है.
मनोज कुमार के बेटे कुणाल गोस्वामी
जिस एक्टर के बारे में हम आपको बता रहे हैं उनका नाम है कुणाल गोस्वामी. कुणाल गोस्वामी मशहूर एक्टर मनोज कुमार के बेटे हैं. एक समय मनोज कुमार का बॉलीवुड में सिक्का चलता था. वहीं उनके बेटे कुणाल कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके. जबकि उनका डेब्यू ही श्रीदेवी जैसी दिग्गज एक्ट्रेस संग हुआ था.
चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में किया काम
बॉलीवुड में बतौर लीड एक्टर अपने करियर की शुरुआत करने वाले कुणाला गोस्वामी ने पहले चाइल्ड आर्टिस्ट के रुप में भी काम किया था. वहीं साइड रोल में वे साल 1981 की सुपरहिट फिल्म ‘क्रांति’ में नजर आए थे. इस फिल्म का डायरेक्शन कुणाल के पिता मनोज कुमार ने किया था. इसमें लीड रोल में मनोज कुमार के अलावा दिलीप कुमार और शशि कपूर भी नजर आए थे.
1983 में किया बतौर लीड एक्टर डेब्यू
कुणाल गोस्वामी का जन्म 24 नवंबर 1961 को हुआ था. कुणाल ने साल 1983 में लीड एक्टर के रुप में डेब्यू किया था. इस साल उनकी दो फिल्में ‘कलाकार’ और ‘घुंघरु’ रिलीज हुई थी. बता दें कि ‘कलाकार’ में कुणाल को श्रीदेवी के अपोजिट देखा गया था. इसका गाना ‘नीले नीले अंबर पर’ सुपरहिट हुआ था. लेकन फिल्म को दर्शकों ने नकार दिया था.
बॉलीवुड में रहे फ्लॉप, टीवी में भी किया काम
बॉलीवुड में कुणाल करीब 18 साल तक एक्टिव रहे. उन्होंने ‘आखिरी बाजी’, ‘पाप की कमाई’, ‘जय हिंद’, ‘युवराज’ और ‘दो गुलाब’ जैसी फिमों में भी काम किया. लेकिन स्टारडम हासिल नहीं हुआ. इसके बाद वे डीडी नेशनल के शो ‘अलग-अलग’ में भी देखने को मिले. हालांकि हाल नहीं बदला.
अब कर रहे हैं कैटरिंग का काम
कुणाल ने साल 2005 में 44 साल की उम्र में रीति गोस्वामी से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री छोड़ने के बाद कुणाल कैटरिंग का बिजनेस चला रहे हैं. इससे वे बेहद अच्छी खासी कमाई करते हैं.